World Cup 2023 सेमीफाइनल में होंगी ये 4 टीमें, हो गया पक्का!

World Cup 2023 Semifinal Teams: विश्व कप 2023 के लिए जो चार टीमें धूम मचा सकती हैं, उनके बारे में आपको बताते हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
world cup 2023 these 4 teams will play semifinals in this season

world cup 2023 these 4 teams will play semifinals in this season( Photo Credit : Twitter)

World Cup 2023 Semifinal Teams: अब समय आ गया है जब भारतीय क्रिकेट टीम के पास आखिरी मौका है अपनी तैयारियां पुख्ता करने का. क्योंकि 90 दिन से कम का समय रह गया है वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में. आईसीसी ने 3 हफ्ते पहले विश्वकप का कार्यक्रम जारी कर दिया था, जिसके बाद से वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल बज गया. सभी टीमें अपनी तैयारियों में लग गई और अब भारतीय क्रिकेट टीम भी वेस्टइंडीज दौरे के बाद एशिया कप खेलेगी. वर्ल्ड कप की तैयारियों के हिसाब से इसे काफी अहम माना जा रहा है. आपको बताते हैं कि आने वाले विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें हो सकती हैं.

Advertisment

1. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली चार टीमों में से एक है. विश्व टेस्ट चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया अपने दमदार खेल से विश्व कप 2023 की दावेदारी मजबूत कर रही है. ऑस्ट्रेलिया टीम के पास एक से बढकर एक शानदार प्लेयर मौजूद हैं. उम्मींद है कि टीम फाइनल में भी जगह बना सकती है.

2. भारत

दूसरी टीम हो सकती है टीम इंडिया. भारत ने इस साल अच्छा खेल दिखाया है. साथ में विश्व कप 2023 भारत में हो रहा है तो काफी हद तक टीम के लिए आसानी रह सकती है. हालांकि टीम के खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले अपनी चोटों से सावधान रहने की जरूरत है.

3. इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम की हालत अभी एशेज में नाजुक है. पर टीम वनडे फॉर्मेट में कमाल करती हुई नजर आती है.  वहीं भारत की जमीं पर इंग्लैंड का रिकॉर्ड भी अच्छा है तो, कह सकते हैं कि इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में आसानी से जगह बना ही लेगी.

4. न्यूजीलैंड

पिछले विश्व कप में न्यूजीलैंड ने कमाल ही कर दिया था. क्या शानदार फाइनल था वो. इसके अलावा न्यूजीलैंड पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप भी जीत चुकी है. टीम को पता है कि किस तरह से आईसीसी के टूर्नामेंट को अपने नाम किया जाता है. 

eng INDIA nz aus World Cup 2023 world cup final world cup updates in hindi
      
Advertisment