आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल सामने आने के बाद क्रिकेट फैंस की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि भारतीय टीम में किन 15 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा और कौन बाहर बैठेगा. वर्ल्ड कप के लिए कई खिलाड़ियों ने अपनी दावेदारी पेश की है. कुछ का चयन एकदम पक्का है, जबकि कुछ के नाम पर अभी भी बड़ा सस्पेंस बना हुआ है. वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा, जहां स्पिनर्स का बड़ा रोल देखने को मिलेगा. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का एक बड़ा बयान सामने आया है. दादा का ऐसा कहना है कि विश्व कप के लिए टीम इंडिया में एक रिस्ट स्पिनर का होना बहुत जरूरी है.
आगामी वेस्टइंडीज दौरे से टीम इंडिया अपनी विश्व कप की तैयारियां शुरू करेंगी. वनडे टीम में विंडीज दौरे के लिए बतौर मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को चुना गया है. वर्ल्ड कप की टीम में भी इन्हें ही चुने जाने की पूरी संभावना है. हालांकि, प्लेइंग-11 में बतौर स्पिनर पहली पसंद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ही होंगे. अक्षर पटेल भी 15 में चुने जाने की प्रबल दावेदार है.
आर अश्विन को भी ऑप्शन के तौर पर देखा जा सकता है.
चहल की बात करें तो पिछले काफी सालों से वह टीम इंडिया के लिए लगातार मैच जिताऊ प्रदर्शन करते आ रहे हैं. हालांकि पिछले 2 टी20 वर्ल्ड कप में उनके साथ काफी नाइंसाफी भी देखने को मिली. 2021 के टी20 विश्व कप में उनको टीम में नहीं चुना गया, जबकि 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम में होने के बाद उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. पूरे टूर्नामेंट वह साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आए थे.
2022 के टी20 वर्ल्ड कप में चहल के साथ की गई अनदेखी पर कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ पर की काफी आलोचना हुई थी. गांगुली के अनुसार भारत को एक काबिल रिस्ट स्पिनर की जरूरत है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस वर्ल्ड कप के लिए भारत को एक रिस्ट स्पिनर की तलाश करनी होगी. जडेजा वहां पर हैं, रविचंद्रन अश्विन भी हैं. अक्षर पटेल वहां पर हैं जो मेरे हिसाब से एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव भी हैं लेकिन युजवेंद्र चहल पता नहीं कैसे बड़े टूर्नामेंट्स में नजरंदाज कर दिए जाते हैं. लिमिटेड ओवर्स में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है, फिर चाहे ये वनडे हो या फिर टी20 हो. उनके ऊपर एक निगाह रखना काफी जरूरी होगा.
आपकों बता दें कि 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में चहल टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे और उन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट भी चटकाए थे. अगर वनडे वर्ल्ड कप में चहल को मौका दिया जाता है, तो वह टीम के लिए काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं. भारत में खेले 18 वनडे में उन्होंने 30 विकेट हासिल किए हैं. ओवरऑल इस फॉर्मेट में युजवेंद्र के नाम पर 72 मैचों में 121 विकेट दर्ज है.
by Akhil Gupta