World Cup 2023 Semifinals and finals tickets( Photo Credit : Social Media)
World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैचों में टेबल टॉपर रहते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब मेजबान टीम खिताबी जीत से सिर्फ 2 कदम दूर है. करोड़ों फैंस बस रात-दिन टीम इंडिया के ट्रॉफी उठाने का सपना देख रहे हैं. लेकिन, अगर आप भी स्टेडियम में बैठकर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले का मजा उठाना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए. जी हां, आज रात यानि 9 नवंबर की रात 8 बजे से टिकेट्स ऑलनाइन आने वाली हैं. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल के जरिए शेयर की है...
कहां मिलेगी सेमीफाइनल और फाइनल की टिकेट?
🚨 NEWS 🚨
Final set of tickets for ICC Men’s World Cup 2023 knockouts to go live today 🎫
Details 🔽 #CWC23https://t.co/xsr5GWWPMm
— BCCI (@BCCI) November 9, 2023
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल की टिकेट्स खरीदने के लिए आज आपको तैयार रहना है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडिल से पोस्ट शेयर किया है, जिसके मुताबकि दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच की टिकट गुरुवार यानि आज रात 8 बजे ऑनलाइन आने वाली हैं. पोस्ट के अनुसार, तीनों नॉकआउट मुकाबलों के लिए टिकट 9 नवंबर को रात 8:00 बजे आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर लाइव होंगी.
बताते चलें. अंक तालिका में नंबर-1 टीम का सामना पहले सेमीफाइनल मैच में चौथे नंबर की टीम से और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच होना है. भारत 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में खेलेगी, मगर उसका सामना किससे होगा अभी ये तय नहीं हैं. जबकि 16 नवंबर को ईडेन-गार्डेन्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें : Mohammed Shamis Wife : 'अच्छा कमाएगा तो...', मोहम्मद शमी पर एक्स वाइफ हसीन जहां चौंकाने वाला बयान
भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है सेमीफाइनल
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं, पाकिस्तान के भी टॉप-4 में पहुंचने के पूरे चांसेस हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल हो सकता है. दरअसल, भारत, साुथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. एक जगह खाली है और उसके लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग है. हालांकि, अगले 2 दिनों में ही तय हो जाएगा की भारतीय टीम किसके साथ अपना सेमीफाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरेगी.
Source : Sports Desk