World Cup 2023 Semi Final : वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऐसे होगी भारत एंट्री, जानें क्या है पूरा समीकरण

India WC 2023 Semi Final : भारत ने विश्व कप 2023 में शुरुआती तीन मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.

India WC 2023 Semi Final : भारत ने विश्व कप 2023 में शुरुआती तीन मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
World Cup 2023 Semi Final Team India

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऐसे होगी भारत एंट्री( Photo Credit : Social Media)

World Cup 2023 Semi Final Team India : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारत टॉप पर मौजूद है. भारत ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है. अगर ऐसे ही टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखती है तो उसके लिए सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो जाएगा. वहीं न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल की रेस में बने हैं.

भारत ने शुरुआती 3 मैच जीतकर पेश की दावेदारी

Advertisment

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन शुरुआत किया है. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है. इसमें से दो मुकाबले में भारत ने बड़ी टीम के खिलाफ जीत हासिल की है. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. इसके बाद अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दिया. जबकि पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. इस तरह भारत ने लगातार तीन मैचों को जीतकर वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनल की दावेदारी पेश कर दी है. 

यह भी पढ़ें: Cricket In Olympics : रोहित-कोहली और जडेजा समेत ये स्टार खिलाड़ी ओलंपिक का नहीं बनेंगे हिस्सा! वजह आई सामने

सेमीफाइनल में एंट्री करने के लिए भारत को जीतने होंगे ये मैच 

वर्ल्ड कप में भारत के 3 मुकाबले बड़ी टीम के साथ है जो मुश्किलें खड़ी कर सकती है. पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड ने अपने तीनों मैच जीते हैं. अब वह भारत से सामना करेगी. भारत बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला 22 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. इसके बाद भारत 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ंगा. इसके बाद भारत का सामना 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा. ये तीन मैच भारत के लिए काफी अहम होंगे और जीत दर्ज करनी पड़ेगी. 

यह भी पढ़ें: VIDEO : वॉर्नर को नहीं अपनी चिंता, बारिश में भीगकर करने लगे ग्राउंड स्टाफ की मदद

भारत के साथ ये टीमें भी सेमीफाइनल की दावेदार 

वर्ल्ड कप की अब तक के पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है. उसने अपने 3 मैचों में जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड के पास 6 पॉइंट्स हैं. दक्षिण अफ्रीका तीसरे नंबर पर है. उसने दो मैच खेले हैं और दोनों में बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से हराया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराया था. लिहाजा भारत के साथ न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में हैं.

Team India Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma Indian Cricket team india-vs-bangladesh IND vs BAN रोहित शर्मा World Cup 2023 odi WORLD CUP 2023 ICC World Cup 2023 India Semifinal World Cup 2023
Advertisment