Advertisment

क्या रोहित कपिल देव और धोनी के क्लब में शामिल हो पाएंगे, पूरा करेंगे 10 साल का सपना!

क्या रोहित कपिल देव और धोनी के क्लब में शामिल हो पाएंगे, पूरा करेंगे 10 साल का सपना!

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
world cup 2023 rohit has chance to enter dhoni and kapil dev club

world cup 2023 rohit has chance to enter dhoni and kapil dev club( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

World Cup 2023: 2 दिन बाद यानी 27 जून को आईसीसी विश्व कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर देगी. यानी इसके बाद विश्वकप कप का बिगुल बज जाएगा. सभी देश अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. भारतीय टीम भी वेस्टइंडीज दौरे के बाद एशिया कप में अपनी विश्वकप की कमियों को दूर करना चाहेगी. साथ में एक सेट प्लेइंग इलेवन बनाना चाहेगी. सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या रोहित धोनी और कपिल देव के क्लब में शामिल हो पाएंगे? टीम इंडिया को 10 साल बाद साल 2011 के बाद अगला विश्वकप दिला पाएंगे?

मौजूदा स्थिति है खतरनाक

मौजूदा स्थिति को देखते हुए काफी मुश्किल लग रहा है. जिस तरीके से भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में प्रदर्शन करके आया है, उसको देखकर लगता है कि टीम इंडिया के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है. इसके अलावा वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया कोई बड़ी सीरीज नहीं खेल रही है. जिसके लिए माना जा रहा है कि टीम के लिए अभ्यास की कमी हो सकती है. यही हमने टी20 विश्व कप में देखा था. जिसकी वजह से टीम कप अपने नाम नहीं कर सकी थी.

ये भी पढ़ें : 4 हजार रुपये लीटर वाला पानी पीते हैं Virat Kohli, जानिए ऐसा क्या है उसमें खास

घरेलू मैदान का मिल सकता है फायदा

कहीं ना कहीं भारतीय टीम की तैयारियां कमजोर रह सकती हैं. टीम इंडिया को इतना मौका नहीं मिला है कि वह अपनी एक सेट प्लेइंग इलेवन बना सके. बुमराह चोट के बाद आ रहे हैं. राहुल अभी तक इतने मुकाबले खेले नहीं हैं. ऐसे में किस तरीके का प्रदर्शन खिलाड़ी कर पाते हैं, ये कहना मुश्किल होगा. इसलिए इस सवाल का जवाब है कि रोहित शर्मा के लिए मुश्किल है हालांकि नामुमकिन नहीं. भारतीय टीम ये विश्व कप अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी तो उसका फायदा कहीं ना कहीं टीम को मिल सकता है.

icc world cup Ind Vs Wi dhoni Rohit Sharma World Cup 2023 Kapil Dev
Advertisment
Advertisment
Advertisment