World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में बचे हैं भारत के अब 4 लीग मैच, जानें कब, कहां, किसके साथ होंगे...

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के 4 लीग मैच बचे हैं. तो आइए आपको यहां डीटेल्स बताते हैं कि वो मैच कब, कहां और किसके खिलाफ खेले जाएंगे...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
World Cup 2023

World Cup 2023( Photo Credit : Social Media)

World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया कमाल के फॉर्म में है. अब तक टीम ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसी के साथ काफी हद तक भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है. अब रोहित एंड कंपनी को टूर्नामेंट में 4 लीग मुकाबले खेलने हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि वो चार मैच कब, कहां और किन टीमों के खिलाफ होने हैं...

Advertisment

भारत के बचे हुए लीग मैचों की डीटेल्स

भारतीय टीम अपना अगला लीग मैच 29 अक्टूबर को अपना 6वां लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद, 2 नंवबर को भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ हल्ला बोलेगी. 5 नवंबर को भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा और ये मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में होगा. इसके बाद फिर कुछ दिन का गैप और फिर रोहित एंड कंपनी 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी. वो मैच सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच होगा. इसके बाद 15 नवंबर से नॉकआउट मैचों की शुरुआत हो जाएगी.

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान का होम ग्राउंड उनके देश में नहीं भारत में है, स्टेडियम का नाम जानते हैं आप?

सेमीफाइनल में पहुंचने की कगार पर है भारत

टीम इंडिया ने अब तक 5 लीग मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. 10 अंकों के साथ मेजबान टीम अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है. अब यहां से भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना तय ही दिख रहा है. क्योंकि, टीम के पास पहले ही 10 अंक हैं. ऐसे में आने वाले 4 में से 2 मैच भी यदि भारत जीतता है, तो क्वालीफाई कर सकेगा. हालांकि, टीम इंडिया इस वक्त जिस खतरनाक फॉर्म में है, वो सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे, तो कोई बड़ी बात नहीं होगी.

Source : Sports Desk

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 ind-vs-eng sports news in hindi when where with whom World Cup 2023 World Cup 2023 India
      
Advertisment