WC 2023: अगर पाकिस्तान नहीं आई तो इस टीम को मिलेगा मौका, ICC कर सकती है बदलाव!

World Cup 2023: पाकिस्तान की टीम ने अभी तक साफ नहीं किया है कि वो भारत आ रहे हैं या नहीं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
world cup 2023 if pakistan not come to play

world cup 2023 if pakistan not come to play( Photo Credit : Twitter)

World Cup 2023: विश्व कप 2023 की तारीखों का ऐलान जैसे ही हुआ, वैसे ही इस टूर्नामेंट का बिगुल बज चुका है. सभी टीमें अपनी तैयारियों में लग गई हैं और प्लान बनाना शुरू कर दिया है कि किस तरीके से इस बार का वर्ल्ड कप जीता जाएगा. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट तीन वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद आयरलैंड और फिर एशिया कप में अपनी तैयारियों को पुख्ता करेगी. वहीं दूसरी तरफ एक टीम की बात करें जिसने अभी तक भारत में विश्वकप खेलने के लिए अपनी हरी झंडी नहीं दी है, उसके लिए आईसीसी एक नियम में बदलाव कर सकती है. टीम का नाम है पाकिस्तान. और अभी तक उन्होंने आईसीसी को नहीं बताया है कि वह भारत आ रहे हैं या नहीं.

Advertisment

पाकिस्तान नहीं आया तो इस टीम को मिलेगा मौका

एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि अगर पाकिस्तान भारत नहीं आती है, भाग विश्वकप में नहीं लेती है तो उसकी जगह क्वालीफाई राउंड पर नंबर 3 पर रहने वाली टीम को मौका दिया जा सकता है. और उसका नाम है वेस्टइंडीज. हालांकि उम्मीद है कि पाकिस्तान जल्द ही कोई एक फैसला ले लेगी. और जहां तक क्रिकेट पंडितों की राय है उनका यही मानना है कि पाकिस्तान को दबाव में भारत आना ही होगा.

करोड़ों फैंस को है इंतजार

वैसे भी भारतीय फैंस 15 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैंं. क्योंकि इसी दिन भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम यानी अहमदाबाद में होना है. भारत और पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में ही भिड़ते हुए नजर आते हैं, इसलिए जब भी कोई आईसीसी का टूर्नामेंट होता है तो करोड़ों फैंस उस दिन का इंतजार करते हैं. उम्मीद करते हैं पाकिस्तान की टीम हरी झंडी देकर अपनी टीम को भारत भेजेगी और एक सफल आयोजन इस टूर्नामेंट का होगा.

icc world cup 2023 schedule ICC Rohit Sharma World Cup 2023 pakistan IND vs PAK
      
Advertisment