World Cup 2023: अक्टूबर 2023. ये वो महीना है जब पूरा विश्व क्रिकेटमय हो जाएगा. क्योंकि उस महीने शुरू होना है विश्व कप 2023. वर्ल्ड कप इस बार भारत में हो रहा है यानी इसका जुनून चरम पर जाने की संभावना है. साल 2011 में आखिरी बार वर्ल्ड कप भारत में हुआ था और टीम इंडिया इसे अपने नाम की. एक बार फिर से फैंस टीम इंडिया को जीतते हुए देखना चाहते हैं. साल 2015 और 2019 में सपने टूटे. टीम ट्रॉफी के काफी हद तक पास गई लेकिन उसको जीत नहीं सकी. आईसीसी ने विश्व कप 2023 के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया था, जिस पर आप नजर डालेंगे तो पाएंगे कि सबसे ज्यादा मुकाबले अहमदाबाद शहर में हो रहे हैं.
20 से 30 फ़ीसदी की वृद्धि देखी जा रही है
अब जब सबसे ज्यादा मुकाबले अहमदाबाद में हैं तो खिलाड़ियों को रुकना भी वहीं पड़ेगा. ऐसे में वहां के होटल्स ने अपने रूम की कीमत बढ़ाना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी लगभग 100 दिन वर्ल्ड कप शुरू होने में है लेकिन होटलों के मालिकों ने अपनी प्लानिंग बना ली है. आंकड़ों की बात करें तो अभी रूम की कीमतों में कम से कम 20 से 30 फ़ीसदी की वृद्धि देखी गई है. जिसके पीछे की वजह को विश्व कप 2023 माना जा रहा है.
हर एक होटल की यही है स्थिति
ऐसा नहीं है कि फोर स्टार या फिर फाइव स्टार होटलों में ही ये स्थिति देखी जा रही है, अमूमन हर एक होटल की कीमत बढ़ रही है. अनुमान है कि जैसे ही विश्व कप शुरू होगा तो ये कीमत 50 से 60 फ़ीसदी तक बढ़ जाएंगी. यानी कह सकते हैं कि इस विश्वकप के जरिए अहमदाबाद के साथ और भी भारत के शहरों के होटलों की चांदी ही चांदी होनी तय है. वहीं विश्व कप 2023 की बात करें तो टीम इंडिया अपना अभियान जीत के साथ शुरू करना चाहेगी.