World Cup 2023 : फाइनल देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचेंगी बड़ी-बड़ी हस्तियां, यहां देखें पूरी गेस्ट लिस्ट

World Cup 2023 Final Geust List : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच में बड़े-बड़े सितारे शामिल होंगे. तो आइए आपको फाइनल मैच की गेस्ट लिस्ट के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
World Cup 2023 Final Geust List

World Cup 2023 Final Geust List( Photo Credit : Social Media)

World Cup 2023 Final Geust List : वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा. 12 साल बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है. ऐसे में हर भारतीय फैन बस टीम इंडिया को ट्रॉफी उठाते देखना चाहता है. इस ऐतिहासिक मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचेंगे. पूर्व कप्तान, कई बॉलीवुड सितारे और कई बड़े नेता भी इस मैच को देखने के लिए अहमदाबाद में होंगे. तो आइए आपको फाइनल मैच की गेस्ट लिस्ट के बारे में बताते हैं...

Advertisment

PM Modi हो सकते हैं शरीक

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां, 1 लाख 32 हजार दर्शक ऐतिहासिक मैच के साक्षी बनेंगे. मैच देखने के लिए कई बड़ी हस्तियां वहां मौजूद होंगी. इसमें सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. हालांकि, अभी तक ऑफिशियली इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि पीएम मोदी फाइनल देखने आएंगे या नहीं. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो वह इस ऐतिहासिक मैच का हिस्सा बनने पहुंचेंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के वाइस प्राइम मिनिस्टर रिचर्ड मार्ल्स भी IND vs AUS मैच देखने पहुंच सकते हैं. राजीव शुक्ला, अमित शाह, जय शाह भी शामिल होंगे.

क्रिकेट जगत के दिग्गज भी पहुंचेंगे अहमदाबाद

क्रिकेट के इस महामुकाबले में कई बड़े दिग्गज क्रिकेटर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया को सपोर्ट करते नजर आ सकते हैं. इसमें कपिल देव, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, रॉजर बिन्नी, हार्दिक पांड्या के नाम शामिल हैं. बता दें, हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इंजरी के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इनके अलावा, बीसीसीआई सचिव जय शाह, राजीव शुक्ला, अमित शाह भी फाइनल देखने पहुंचेंगे. इसके अलावा, वर्ल्ड कप इतिहास के विजेता कप्तान लॉयड, कपिल देव, बॉर्डर, रणतुंगा, वॉ, पोंटिंग, धोनी, क्लार्क, मॉर्गन भी पहुंचेंगे, जिन्हें स्पेशल ब्लेजर से सम्मानित किया जाएगा.

बिजनेसमैन्स भी लेंगे हिस्सा

12 साल बाद टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में हर भारतीय क्रिकेट फैन अब रोहित एंड कंपनी को खिताब जीतते देखने की दुआ कर रहा है. हाईवोल्टेज फाइनल देखने के लिए 8 राज्यों के मुख्यमंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास, रिलांयस इंड्रस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और उनका परिवार, अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी सहित कई लोग वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए मैदान पर आ सकते हैं.

बॉलीवुड सितारों का लगेगा हुजूम

शायद ही कोई क्रिकेट फैन होगा, जो इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच को स्टेडियम में बैठकर ना देखना चाहता हो. हालांकि, लिमिटेड सीट और महंगी टिकेट्स के चलते हर किसी का ये सपना तो पूरा नहीं हो सकता. मगर, जिनके लिए भी ये पॉसिबल है, वो इस मौके को गंवाना नहीं चाहेंगे. सेमीफाइनल देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे रणबीर कपूर, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, सिद्धार्थ मल्होत्रा , कियारा आडवाणी, जॉन एब्राहिम, विकी कौशल सहित कई बॉलीवुड सितारे फाइनल में शरीक हो सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन, सुनिल सेठ्ठी, केएल राहुल, शाहरुख खान, आमिर खान, सोहेल खान, रणवीर सिंह, दीपिका पाडुकोण, कटरीना कैफ सहित कई सुपरस्टार अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंच सकते हैं.

Source : Sports Desk

Guest List of IND vs AUS Final PM Modi in Final Match World cup 2023 Final cricket news in hindi sports news in hindi फाइनल देखने कौन कौन से सेलिब्रिटी आएंगे World Cup 2023 Bollywood stars in Final match
      
Advertisment