New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/25/kohli-odi-rankings-16.jpg)
world cup 2023 fans want this cup for virat kohli on social media ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
world cup 2023 fans want this cup for virat kohli on social media ( Photo Credit : Twitter)
World Cup 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत ने एक नहीं बल्कि कई गलतियां की. जिसका नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 200 रन के ऊपर से हरा दिया. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल से बाहर हो गई. उम्मीद हम सभी कर रहे थे कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 10 साल का इंतजार पूरा होगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. भारतीय टीम के पास एक और सुनहरा मौका है विश्व कप (World Cup 2023) जीतने का. इसी के साथ फैंस ने सोशल मीडिया पर कोहली और टीम इंडिया से एक फरमाइश कर दी है.
ये भी पढ़ें : विराट कोहली का ये बॉलिंग रिकॉर्ड नहीं जानते होंगे आप, 12 साल से है अटूट
फरमाइश ये कि साल 2011 के बाद एक बार फिर टीम विश्व कप अपने नाम करे. फैंस का ये भी कहना है कि भारत में फिर से विश्व कप हो रहा है, तो टीम के पास एक शानदार मौका है. कई फैंस तो कोहली के लिए विश्व कप को अपने नाम करना चाहते हैं. साल 2011 में टीम का अहम हिस्सा कोहली बन चुके थे. हालांकि अपनी कप्तानी में कोहली टीम को किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत नहीं दिला पाए, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साथ टीम विश्व कप के सेमीफाइनल तक गई, पर जीत ना सकी.
ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला
इसलिए कोहली के फैंस चाहते हैं कि हो सकता है ये कोहली का आखिरी विश्व कप हो, इसलिए कोहली के लिए जीतना जरूरी है. कोहली की टीम आरसीबी भी अभी तक आईपीएल का कोई भी सीजन जीत नहीं सकी है. इसलिए जब भी आईपीएल शुरु होता है तो कोहली के लिए हर बार सोशल मीडिया पर यही बात होती है कि एक जीत कोहली के लिए तो बनती ही है.