World Cup 2023: साल 2023 भारतीय टीम के लिए अहम होने जा रहा है. इस साल एशिया कप के साथ 50 ओवर का विश्व कप (World Cup 2023) है. टीम इंडिया चाहेगी कि साल 2011 के बाद से चले आ रहे इंतजार को पूरा किया जाए. वहीं साल 2018 के बाद से टीम ने एशिया कप अपने नाम नहीं किया है. उम्मींद तो है कि टीम कोई भी गलती ना करते हुए, एशिया कप के साथ विश्व कप भी अपने नाम करने में सफल रहेगी. हालांकि टीम के साथ बीसीसीआई (BCCI) को भी एक बात का ध्यान रखना है. अगर ऐसा नहीं किया तो सपने टूटने तय हैं.
ये भी पढे़ं : सचिन तेंदुलकर के 2 अनचाहे रिकॉर्ड्स, जिन्हें शायद ही जानते होंगे आप
बीसीसीआई को करना होगा ये काम
पिछले विश्व कप या फिर टी20 विश्व कप की बात करें तो एक कमी हमेशा से सामने आई है. कमी ये कि बोर्ड आखिर के समय तक टीम की प्लेइंग 11 को फाइनल नहीं कर पाता है. नतीजन टीम मुकाबले के लिए तैयार नहीं हो पाती है. पिछले टी20 विश्व कप में यही बात देखने को मिली. उम्मींद करते हैं कि बोर्ड और टीम अपने प्रयोगों को ज्यादा समय के लिए नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला
टीम के पास नहीं हैं बड़ी सीरीज
वहीं सीरीज की बात करें तो भारत अभी वेस्टइंडीज फिर एशिया कप के साथ आयरलैंड की सीरीज खेलेगा. यानी टीम के पास बड़ी टीमों के साथ खेलने का मौका नही होगा. इसलिए बोर्ड की जिम्मेदारी और बड़ी हो जाती है कि हर खिलाड़ी को ज्यादा सा ज्यादा मौके दिए जाएं. जिससे विश्व कप (World Cup 2023) से पहले अपने आत्मविश्वास को हासिल करने का सही टाइम होगा. पहले के विश्व कप (World Cup) में ये देखने को नही मिला था.