मुजफ्फरनगर में कांवड़ खंडित करने पर तनाव, आरोपी गिरफ्तार, स्वामी यशवीर महाराज ने बताया 'जिहादी मानसिकता'
अमेरिका में बच्चों की सेहत पहले से ज्यादा बिगड़ रही है : नई रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य
घर में पकाई वेज और नॉन वेज थाली जून में हुई सस्ती, सब्जियों के दाम घटने का दिखा असर
उत्तराखंड : पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर गिरी गाज, रेलवे समेत 86 इकाइयों के आवेदन रद्द
मनसे के विरोध प्रदर्शन पर उदय सामंत बोले, ‘अनुमति देना पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी’
अदाणी पावर ने 600 मेगावाट की विदर्भ पावर का अधिग्रहण किया पूरा, उत्पादन क्षमता बढ़कर हुई 18,150 मेगावाट
नोवाक जोकोविच ने विराट कोहली के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी, लिखा ये स्पेशल मैसेज
अपनी ही बहन के करियर में रोड़ा बनी थी प्रियंका चोपड़ा? कभी नहीं की मदद, देशी गर्ल की कजिन का छलका दर्द
'पापा ये लो पैसे और भेज दो सामान,' मंडी में आई आपदा पीड़ितों के लिए नन्हीं बच्ची ने तोड़ी गुल्लक

World Cup 2019: भारत की हार पर पाकिस्तानियों ने कुछ यूं जाहिर किया अपना गुस्सा

एक ट्विटर यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि भारतीय टीम ने इतना खराब प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि वो लोग नहीं चाहते है कि पाकिस्तान सेमिफाइनल में जाए

एक ट्विटर यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि भारतीय टीम ने इतना खराब प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि वो लोग नहीं चाहते है कि पाकिस्तान सेमिफाइनल में जाए

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
World Cup 2019: भारत की हार पर पाकिस्तानियों ने कुछ यूं जाहिर किया अपना गुस्सा

रविवार को इग्लैंड के हाथों शिकस्त पाकर इस विश्व कप में टीम इंडिया की जीत का सिलसिले पर ब्रेक लग गया है. टीम इंडिया की इस हार से ना सिर्फ भारत के लोग दूखी हैं बल्कि पाकिस्तान के फैंस में भी काफी निराशा है. दरअसल भारत के साथ-साथ पाकिस्तान की नजरें भी रविवार को भारत और इंग्लैंड के इस मैच पर टिकीं हुई थी. वजह थी उसका सेमिफाइलन में पहुंचना. अगर कल के मैच में भारत इंग्लैंड को हरा देता तो बहुत हद तक पाकिस्तान का सेमिफाइनल में जाने का रास्ता साफ हो जाता.

Advertisment

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: भगवा जर्सी की वजह से हारी टीम इंडिया, महबूबा मुफ्ती का बयान

यही वजह है कि मैच भारत की हार के साथ ही पाकिस्तान में ट्विटर पर #Fixed और #Dhoni ट्रेंड करने लगा. दरअसल पाकिस्तान के लोग इंग्लैंड जीत से इस हद तक निराश हो गए कि वो इस मैच को फिक्सड बताने लगे. कुछ लोगों का कहना था कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया, श्रीलंका ने भी इंग्लैंड को हरा दिया, लेकिन इंडिया ऐसा नहीं कर पाई. एक ट्विटर यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि भारतीय टीम ने इतना खराब प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि वो लोग नहीं चाहते है कि पाकिस्तान सेमिफाइनल में जाए. आप भी देखिए पाकिस्तान में लोगों ने क्या कहा- 

बता दें, विश्व कप के पिछले सात मैचों में भारत की ये पहली हार है. हालांकि स्कोर बोर्ड पर टीम अभी भी दूसरे नंबर पर मौजूद है. टीम अभी बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलेगी.

india-vs-england World cup 2019 icc world cup pakistan troll india pakistan on india defeat
      
Advertisment