रविवार को इग्लैंड के हाथों शिकस्त पाकर इस विश्व कप में टीम इंडिया की जीत का सिलसिले पर ब्रेक लग गया है. टीम इंडिया की इस हार से ना सिर्फ भारत के लोग दूखी हैं बल्कि पाकिस्तान के फैंस में भी काफी निराशा है. दरअसल भारत के साथ-साथ पाकिस्तान की नजरें भी रविवार को भारत और इंग्लैंड के इस मैच पर टिकीं हुई थी. वजह थी उसका सेमिफाइलन में पहुंचना. अगर कल के मैच में भारत इंग्लैंड को हरा देता तो बहुत हद तक पाकिस्तान का सेमिफाइनल में जाने का रास्ता साफ हो जाता.
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: भगवा जर्सी की वजह से हारी टीम इंडिया, महबूबा मुफ्ती का बयान
यही वजह है कि मैच भारत की हार के साथ ही पाकिस्तान में ट्विटर पर #Fixed और #Dhoni ट्रेंड करने लगा. दरअसल पाकिस्तान के लोग इंग्लैंड जीत से इस हद तक निराश हो गए कि वो इस मैच को फिक्सड बताने लगे. कुछ लोगों का कहना था कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया, श्रीलंका ने भी इंग्लैंड को हरा दिया, लेकिन इंडिया ऐसा नहीं कर पाई. एक ट्विटर यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि भारतीय टीम ने इतना खराब प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि वो लोग नहीं चाहते है कि पाकिस्तान सेमिफाइनल में जाए. आप भी देखिए पाकिस्तान में लोगों ने क्या कहा-
बता दें, विश्व कप के पिछले सात मैचों में भारत की ये पहली हार है. हालांकि स्कोर बोर्ड पर टीम अभी भी दूसरे नंबर पर मौजूद है. टीम अभी बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलेगी.