World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ इमरान ताहिर ने रचा इतिहास, बनाया यह खास रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी नगिदी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. इमरान ताहिर को दो जबकि आंदिले फेहुलक्वायो और एडिन मार्कराम को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ इमरान ताहिर ने रचा इतिहास, बनाया यह खास रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ इमरान ताहिर ने रचा इतिहास, बनाया यह खास रिकॉर्ड

हैरिस सोहेल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में जारी विश्व कप (World Cup) के मैच में दक्षिण अफ्रीका को 309 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान (Pakistan) ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 308 रन बनाए. सोहेल ने पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से सबसे अधिक 89 रन बनाए जबकि बाबर आजम ने 69 रनों का अहम योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी नगिदी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. इमरान ताहिर (Imran tahir) को दो जबकि आंदिले फेहुलक्वायो और एडिन मार्कराम को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

Advertisment

इस दौरान साउथ अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran tahir) ने अपनी टीम के लिए एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ इमरान ताहिर (Imran tahir) ने जैसे ही इमाम उल हक के रूप में अपना दूसरा विकेट झटका वैसे ही वह विश्व कप (World Cup) में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

और पढ़ें:  World Cup: केदार जाधव ने बताया ड्रेसिंग रूम में किस बात से होती है परेशानी

इमरान ताहिर (Imran tahir) ने विश्व कप (World Cup) में 39 विकेट चटकाए है. इमरान ताहिर (Imran tahir) ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर दिया. इसके साथ ही अब इमरान ताहिर (Imran tahir) विश्व कप (World Cup) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वह पहले अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं.

इमरान ताहिर (Imran tahir) ने अफ्रीकी गेंदबाजों में सबसे तेज 39 विकेट अपने नाम किए हैं. अपना तीसरा वर्ल्ड कप (2011-2019) खेल रहे ताहिर ने अपने 20वें वर्ल्ड कप मैच में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली, जबकि इससे पहले डोनाल्ड (1992-2003) ने 4 वर्ल्ड कप में 25 मैच खेलकर 38 विकेट अपने नाम किए थे. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज शॉन पोलक (1996-2007) हैं. पोलक ने 4 वर्ल्ड कप में 31 मैच खेलकर 31 विकेट अपने नाम किए थे.

और पढ़ें: World Cup: वेस्टइंडीज को हराने के बाद जानें क्या बोले ट्रेंट बोल्ट

विश्व कप (World Cup) में ओवरऑल सर्वाधिक विकेट लेने वाले बोलर की बात करें, तो यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम है. मैक्ग्रा (1996-2007) ने 4 वर्ल्ड कप में 39 मैच खेलकर दुनिया में सबसे ज्यादा 71 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद श्री लंका के मुथैया मुरलीधरन ने (1996-2011) 5 वर्ल्ड कप में 40 मैच खेलकर 68 विकेट अपने नाम लिए.

पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज वसीम अकरम तीसरे स्थान पर हैं. अकरम (1987-2003) ने 5 वर्ल्ड कप में 38 मैच खेलकर 55 विकेट अपने नाम किए. वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम यहां आता है. अपने करियर में 3 वर्ल्ड कप खेलने वाले जहीर (2003-2011) ने 23 मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं.

Source : News Nation Bureau

pakistan vs south africa live score haris sohail Fakhar Zaman pakistan vs south africa in london Babar azam Kagiso Rabada Imran Tahir Pakistan vs South africa World cup 2019
      
Advertisment