World Cup, WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने जमकर लुटाए रन, बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीता मैच
दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में बड़ी जीत के साथ आगाज किया था. दोनों टीमों के नाम 4 मैचों में 3 अंक है हालांकि वेस्टइंडीज (West indies) बेहतर रन रेट के चलते अंकतालिका में बांग्लादेश (Bangladesh) से ऊपर है.
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 23वां मैच आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टॉनटन में खेला गया. जबां बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंद दिया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए थे. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 322 रनों का कठिन लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 3 विकेट खोकर महज 41.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.
लिटन दास के चौके के साथ ही बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदा.
Jun 17, 2019 22:33 IST
शैनन गैब्रील के ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने कुल 24 रन बटोरे. जिनमें 3 छक्के, 1 चौका और 2 सिंगल थे.
Jun 17, 2019 22:28 IST
7वां ओवर कराने के लिए आए शैनन गैब्रील के ओवर में लिटन दास ने लगाई छक्कों की हैट्रिक.
Jun 17, 2019 22:14 IST
लिटन दास ने 43 गेंदों में जड़ा अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक.
Jun 17, 2019 22:11 IST
शाकिब अल हसन ने शानदार चौके के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का 9वां शतक. शाकिब का ये लगातार दूसरा शतक है.
Jun 17, 2019 22:04 IST
चौथे विकेट के लिए शाकिब अल हसन और लिटन दास के बीच पूरी हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.
Jun 17, 2019 21:55 IST
30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 210/3. शाकिब अल हसन- 89 और लिटन दास- 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 17, 2019 21:51 IST
वेस्टइंडीज की घटिया स्तर की गेंदबाजी लगातार जारी है. अपना पहला ओवर कराने आए क्रिस गेल ने लेग साइड से काफी बाहर वाइड गेंद डाली. ये गेंद विकेट कीपर शाई होप के हाथों में नहीं आई और सीधे बाउंड्री के बाहर जा पहुंची. इसी के साथ बांग्लादेश को 5 रन फ्री में मिल गए. आज के मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने ऐसा तीसरी बार किया है, जब उन्होंने बांग्लादेश को मुफ्त में 5-5 रन दिए हैं.
Jun 17, 2019 21:46 IST
विकेट की तलाश में एक बार फिर से वेस्टइंडीज की गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं क्रिस गेल.
Jun 17, 2019 21:44 IST
शाकिब अल हसन अपने वनडे करियर के 9वें और इस विश्व कप में लगातार दूसरे शतक से महज 13 रन दूर हैं.
Jun 17, 2019 21:43 IST
29 ओवर में 200 हुआ बांग्लादेश का स्कोर. शाकिब अल हसन और लिटन दास अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.
Jun 17, 2019 21:42 IST
वेस्टइंडीज के लिए भयानक सिरदर्द बने शाकिब अल हसन. शैनन गैब्रील के ओवर में जड़ दिए 3 चौके.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 17, 2019
Jun 17, 2019 21:23 IST
वेस्टइंडीज की खराब गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 25 ओवर के खेल में ही उनके गेंदबाजों ने 16 रन वाइड बॉल से दे दिए हैं.
Jun 17, 2019 21:22 IST
वेस्ट इंडीज की बेहद ही घटिया गेंदबाजी जारी, आंद्रे रसेल का हाई बाउंसर के एक बार फिर विकेट कीपर के सिर से ऊपर होते हुए पहुंचा बाउंड्री के बाहर. बांग्लादेश को एक बार फिर मुफ्त में मिले 5 रन.
Jun 17, 2019 21:14 IST
बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 27 ओवर में 169 रनों की जरूरत है. उसके पास अभी भी 7 विकेट बाकी हैं.
Jun 17, 2019 21:12 IST
लिटन दास के बल्ले से निकले पहले चौके के साथ ही 150 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर.
Jun 17, 2019 21:03 IST
शाकिब अल हसन ने जड़ा वनडे करियर का 45वां अर्धशतक. शाकिब ने महज 40 गेंदों में पूरे किए 50 रन.
Jun 17, 2019 20:59 IST
20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 138/3. शाकिब अल हसन- 49 और लिटन दास- 00 पर खेल रहे हैं.
Jun 17, 2019 20:58 IST
शाकिब अल हसन ने अपने वनडे करियर में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. शाकिब ने जैसे ही 23 रन बनाए, उनके नाम ये कीर्तिमान दर्ज हो गया.
Jun 17, 2019 20:55 IST
मुशफिकुर रहमान का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं लिटन दास.
Jun 17, 2019 20:54 IST
बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए मुशफिकुर रहमान. ओशेन थॉमस को मिला पहला विकेट.
Jun 17, 2019 20:53 IST
विकेट गिरने का शाकिब पर नहीं पड़ा कोई असर, आक्रामक बैटिंग जारी. अपना चौथा ओवर कराने आए ओशेन थॉमस की गेंदों पर शाकिब ने जड़ दिए 2 चौके.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 17, 2019
Jun 17, 2019 20:45 IST
तमीम इकबाल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मुशफिकुर रहमान.
Jun 17, 2019 20:44 IST
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, 48 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल के जबरदस्त थ्रो पर रन आउट हुए तमीम इकबाल.
Jun 17, 2019 20:24 IST
तमीम इकबाल के कड़क चौके के साथ ही 13.5 ओवर में 100 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर.
Jun 17, 2019 20:19 IST
गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं ओशेन थॉमस.
Jun 17, 2019 20:15 IST
शैनन गैब्रील का पहला ओवर खत्म. बांग्लादेश ने इस ओवर में एक चौका सहित बनाए कुल 8 रन.
Jun 17, 2019 20:10 IST
शैनन गैब्रील ने वाइड बॉल के साथ शुरू की गेंदबाजी. बांग्लादेश को मुफ्त में मिला एक रन.
Jun 17, 2019 20:10 IST
गेंदबाजी में बदलाव किया गया है, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं शैनन गैब्रील.
Jun 17, 2019 20:06 IST
10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 70/1. तमीम इकबाल- 26 और शाकिब अल हसन- 08 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 17, 2019 20:05 IST
तमीम और शाकिब ने मिलकर जेसन होल्डर के 5वें ओवर की बनाई रेल, ओवर में बटोरे कुल 14 रन.
Jun 17, 2019 20:03 IST
तमीम इकबाल के बाद अब शाकिब ने भी होल्डर के ओवर में लगाया चौका. पहली ही 3 गेंदों में आ चुके हैं 9 रन.
Jun 17, 2019 20:02 IST
अपना 5वां ओवर कराने के लिए आए जेसन होल्डर का जबरदस्त स्वागत. तमीम ने पहली ही गेंद पर लगाया लाजवाब चौका.
Jun 17, 2019 20:00 IST
शाकिब ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, 3 रन लेकर तमीम को दी स्ट्राइक. आंद्रे रसेल ने अपने दूसरे ओवर में सौम्य का विकेट चटकाया और खर्च किए 10 रन.
Jun 17, 2019 19:59 IST
सौम्य सरकार का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं शाकिब अल हसन.
Jun 17, 2019 19:57 IST
बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, 23 गेंदों में 29 रनों की पारी खेल आउट हुए सौम्य सरकार. आंद्रे रसेल ने अपने दूसरी ही ओवर में बांग्लादेश को दिया झटका.
Jun 17, 2019 19:56 IST
अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए आंद्रे रसेल का जोरदार स्वागत. सौम्य सरकार ने ऑफ साइड में जड़ा कड़क सिक्स. सौम्य के इस सिक्स के साथ ही बांग्लादेश का स्कोर पहुंचा 50 के पार. साथ ही साथ पहले विकेट के लिए सौम्य सरकार और तमीम इकबाल के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप भी पूरी हो चुकी है.
Jun 17, 2019 19:50 IST
आंद्रे रसेल ने पूरा किया अपना पहला ओवर. रसेल के ओवर में केवल 2 रन ही बना पाया बांग्लादेश.
Jun 17, 2019 19:47 IST
6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी में बदलाव कर दिया है. शेल्डन कॉट्रेल की जगह पर गेंदबाजी कराने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.
Jun 17, 2019 19:41 IST
5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 34/0. सौम्य सरकार- 19 और तमीम इकबाल- 09 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 17, 2019 19:40 IST
आखिरकार खत्म हुआ कॉट्रेल का महंगा ओवर. अपनी पारी के 5वें ओवर में बांग्लादेश ने कुल 18 रन बटोरे.
Jun 17, 2019 19:39 IST
शेल्डन कॉट्रेल की बेहद ही घटिया गेंदबाजी. विकेटकीपर के सिर के ऊपर से होते हुए बाउंड्री के बाहर पहुंची कॉट्रेल की हाई बाउंसर. बांग्लादेश को मुफ्त में मिल गए 5 रन.
Jun 17, 2019 19:37 IST
कॉट्रेल के ओवर में छक्का लगाने के बाद अब सरकार ने लगाया चौका. शेल्डन के तीसरे ओवर की पहली ही दो गेंदों में 10 रन आ चुके हैं.
Jun 17, 2019 19:36 IST
अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर सौम्य सरकार ने जड़ा 76 मीटर का छक्का. यह बांग्लादेश की पारी का पहला सिक्स है.
Jun 17, 2019 19:34 IST
अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए शेल्डन कॉट्रेल ने कुल 4 रन दिए. 3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 15/0.
Jun 17, 2019 19:33 IST
जेसन होल्डर का पहला ओवर खत्म, बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में बनाए कुल 6 रन.
Jun 17, 2019 19:29 IST
होल्डर के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सौम्य का जबरदस्त शॉट, बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंची गेंद.
Advertisment
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें
World Cup, WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने जमकर लुटाए रन, बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीता मैच
दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में बड़ी जीत के साथ आगाज किया था. दोनों टीमों के नाम 4 मैचों में 3 अंक है हालांकि वेस्टइंडीज (West indies) बेहतर रन रेट के चलते अंकतालिका में बांग्लादेश (Bangladesh) से ऊपर है.
Follow Us
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 23वां मैच आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टॉनटन में खेला गया. जबां बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंद दिया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए थे. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 322 रनों का कठिन लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 3 विकेट खोकर महज 41.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.
World Cup 2019, West Indies vs Bangladesh (WI vs Ban) Match LIVE Score Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
लिटन दास के चौके के साथ ही बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदा.
शैनन गैब्रील के ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने कुल 24 रन बटोरे. जिनमें 3 छक्के, 1 चौका और 2 सिंगल थे.
7वां ओवर कराने के लिए आए शैनन गैब्रील के ओवर में लिटन दास ने लगाई छक्कों की हैट्रिक.
लिटन दास ने 43 गेंदों में जड़ा अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक.
शाकिब अल हसन ने शानदार चौके के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का 9वां शतक. शाकिब का ये लगातार दूसरा शतक है.
चौथे विकेट के लिए शाकिब अल हसन और लिटन दास के बीच पूरी हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.
30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 210/3. शाकिब अल हसन- 89 और लिटन दास- 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वेस्टइंडीज की घटिया स्तर की गेंदबाजी लगातार जारी है. अपना पहला ओवर कराने आए क्रिस गेल ने लेग साइड से काफी बाहर वाइड गेंद डाली. ये गेंद विकेट कीपर शाई होप के हाथों में नहीं आई और सीधे बाउंड्री के बाहर जा पहुंची. इसी के साथ बांग्लादेश को 5 रन फ्री में मिल गए. आज के मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने ऐसा तीसरी बार किया है, जब उन्होंने बांग्लादेश को मुफ्त में 5-5 रन दिए हैं.
विकेट की तलाश में एक बार फिर से वेस्टइंडीज की गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं क्रिस गेल.
शाकिब अल हसन अपने वनडे करियर के 9वें और इस विश्व कप में लगातार दूसरे शतक से महज 13 रन दूर हैं.
29 ओवर में 200 हुआ बांग्लादेश का स्कोर. शाकिब अल हसन और लिटन दास अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.
वेस्टइंडीज के लिए भयानक सिरदर्द बने शाकिब अल हसन. शैनन गैब्रील के ओवर में जड़ दिए 3 चौके.
वेस्टइंडीज की खराब गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 25 ओवर के खेल में ही उनके गेंदबाजों ने 16 रन वाइड बॉल से दे दिए हैं.
वेस्ट इंडीज की बेहद ही घटिया गेंदबाजी जारी, आंद्रे रसेल का हाई बाउंसर के एक बार फिर विकेट कीपर के सिर से ऊपर होते हुए पहुंचा बाउंड्री के बाहर. बांग्लादेश को एक बार फिर मुफ्त में मिले 5 रन.
बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 27 ओवर में 169 रनों की जरूरत है. उसके पास अभी भी 7 विकेट बाकी हैं.
लिटन दास के बल्ले से निकले पहले चौके के साथ ही 150 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर.
शाकिब अल हसन ने जड़ा वनडे करियर का 45वां अर्धशतक. शाकिब ने महज 40 गेंदों में पूरे किए 50 रन.
20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 138/3. शाकिब अल हसन- 49 और लिटन दास- 00 पर खेल रहे हैं.
शाकिब अल हसन ने अपने वनडे करियर में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. शाकिब ने जैसे ही 23 रन बनाए, उनके नाम ये कीर्तिमान दर्ज हो गया.
मुशफिकुर रहमान का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं लिटन दास.
बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए मुशफिकुर रहमान. ओशेन थॉमस को मिला पहला विकेट.
विकेट गिरने का शाकिब पर नहीं पड़ा कोई असर, आक्रामक बैटिंग जारी. अपना चौथा ओवर कराने आए ओशेन थॉमस की गेंदों पर शाकिब ने जड़ दिए 2 चौके.
तमीम इकबाल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मुशफिकुर रहमान.
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, 48 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल के जबरदस्त थ्रो पर रन आउट हुए तमीम इकबाल.
तमीम इकबाल के कड़क चौके के साथ ही 13.5 ओवर में 100 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर.
गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं ओशेन थॉमस.
शैनन गैब्रील का पहला ओवर खत्म. बांग्लादेश ने इस ओवर में एक चौका सहित बनाए कुल 8 रन.
शैनन गैब्रील ने वाइड बॉल के साथ शुरू की गेंदबाजी. बांग्लादेश को मुफ्त में मिला एक रन.
गेंदबाजी में बदलाव किया गया है, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं शैनन गैब्रील.
10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 70/1. तमीम इकबाल- 26 और शाकिब अल हसन- 08 रन बनाकर खेल रहे हैं.
तमीम और शाकिब ने मिलकर जेसन होल्डर के 5वें ओवर की बनाई रेल, ओवर में बटोरे कुल 14 रन.
तमीम इकबाल के बाद अब शाकिब ने भी होल्डर के ओवर में लगाया चौका. पहली ही 3 गेंदों में आ चुके हैं 9 रन.
अपना 5वां ओवर कराने के लिए आए जेसन होल्डर का जबरदस्त स्वागत. तमीम ने पहली ही गेंद पर लगाया लाजवाब चौका.
शाकिब ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, 3 रन लेकर तमीम को दी स्ट्राइक. आंद्रे रसेल ने अपने दूसरे ओवर में सौम्य का विकेट चटकाया और खर्च किए 10 रन.
सौम्य सरकार का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं शाकिब अल हसन.
बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, 23 गेंदों में 29 रनों की पारी खेल आउट हुए सौम्य सरकार. आंद्रे रसेल ने अपने दूसरी ही ओवर में बांग्लादेश को दिया झटका.
अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए आंद्रे रसेल का जोरदार स्वागत. सौम्य सरकार ने ऑफ साइड में जड़ा कड़क सिक्स. सौम्य के इस सिक्स के साथ ही बांग्लादेश का स्कोर पहुंचा 50 के पार. साथ ही साथ पहले विकेट के लिए सौम्य सरकार और तमीम इकबाल के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप भी पूरी हो चुकी है.
आंद्रे रसेल ने पूरा किया अपना पहला ओवर. रसेल के ओवर में केवल 2 रन ही बना पाया बांग्लादेश.
6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी में बदलाव कर दिया है. शेल्डन कॉट्रेल की जगह पर गेंदबाजी कराने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.
5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 34/0. सौम्य सरकार- 19 और तमीम इकबाल- 09 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आखिरकार खत्म हुआ कॉट्रेल का महंगा ओवर. अपनी पारी के 5वें ओवर में बांग्लादेश ने कुल 18 रन बटोरे.
शेल्डन कॉट्रेल की बेहद ही घटिया गेंदबाजी. विकेटकीपर के सिर के ऊपर से होते हुए बाउंड्री के बाहर पहुंची कॉट्रेल की हाई बाउंसर. बांग्लादेश को मुफ्त में मिल गए 5 रन.
कॉट्रेल के ओवर में छक्का लगाने के बाद अब सरकार ने लगाया चौका. शेल्डन के तीसरे ओवर की पहली ही दो गेंदों में 10 रन आ चुके हैं.
अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर सौम्य सरकार ने जड़ा 76 मीटर का छक्का. यह बांग्लादेश की पारी का पहला सिक्स है.
अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए शेल्डन कॉट्रेल ने कुल 4 रन दिए. 3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 15/0.
जेसन होल्डर का पहला ओवर खत्म, बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में बनाए कुल 6 रन.
होल्डर के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सौम्य का जबरदस्त शॉट, बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंची गेंद.