पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ यात्रा नहीं करेंगी उनकी पत्नियां

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई सीरीज के बाद यह फैसला लिया गया.

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई सीरीज के बाद यह फैसला लिया गया.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ यात्रा नहीं करेंगी उनकी पत्नियां

क्रिकेट वर्ल्ड कप पाकिस्तान. (प्रतीकात्मक फोटो)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चाहता है कि उसके खिलाड़ियों का ध्यान आगामी विश्व कप पर केंद्रित रहे इसलिए इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेटरों की पत्नियां और परिवार के सदस्य उनके साथ मौजूद नहीं होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई सीरीज के बाद यह फैसला लिया गया. पीसीबी ने सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को अपनी पत्नियों और परिवार के सदस्यों को साथ लाने की इजाजत दे दी थी.

Advertisment

'क्रिकइंफो' के अनुसार, पीसीबी की नई नीति के तहत किसी भी खिलाड़ी के परिवार के सदस्य को अगर टूर्नामेंट के दौरान यात्रा करनी है तो उन्हें खुद ही व्यवस्था करनी होगी.

हरिस सोहेल को छोड़कर सभी पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर नई नीति लागू है. सोहेल को व्यक्तिगत करणों के चलते अनुमति दी गई है. यह नई नीति मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है. इससे पहले, अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी बोर्ड से आग्रह करते थे तो उनकी पत्नियों को होटल के कमरे साझा करने की अनुमति दी जाती थी.

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई पांच मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को 4-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. विश्व कप के अपने पहले मैच पाकिस्तान 31 मई को नॉटिंघम में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी.

Source : IANS

पाकिस्तान PAKISTAN TEAM वर्ल्ड कप 2019 CWC2019
Advertisment