WC 2023 में इन टीमों से सावधान रहना होगा भारत को, मिल सकती है जबरदस्त टक्कर

WC 2023: विश्व कप में भारत को दो टीमों से बचकर रहना ही होगा. अगर कोई प्लान नहीं बना सके तो दिक्कत टीम के लिए ज्यादा हो जाएंगी.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
wc 2023 team india should aware from pakistan and australia

wc 2023 team india should aware from pakistan and australia( Photo Credit : Twitter)

WC 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की हार के बाद भारतीय टीम अभी रेस्ट पर है. 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेलेगी. इसके बाद आयरलैंड के साथ मैच होने हैं और फिर होना है एशिया कप 2023. यह एशिया कप टीम इंडिया के लिए अहम है अहम इसलिए क्योंकि ठीक इसके बाद विश्वकप होना है. और विश्वकप भी भारत में हो रहा है और एशिया कप वनडे फॉर्मेट में एशिया में खेला जा रहा है. जिसका साफ मतलब हुआ कि टीम इंडिया की कोई छोटी-मोटी कमजोरी है उसको यहां तक ही दूर कर लेना है. नहीं तो समस्या बड़ी हो जाएगी. आपको बताते हैं उन दो टीमों के बारे में जिससे भारत को विश्वकप में खतरा हो सकता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम बन गई है जो भारतीय टीम की जीत के बीच में आ जाती है. चाहे हम 2015 के विश्वकप की बात करें या फिर अभी हाल में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की. दोनों ही मुकाबलों में0 भारतीय टीम का सपना इस टीम ने तोड़ा है. भारत की टीम को अगर 10 साल बाद विश्व कप अपने नाम करना है तो, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार रहना होगा. हर एक प्लानिंग अपनी पहले से सेट करनी होगी. क्योंकि इतना तो पक्का है कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जरूर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें : विराट कोहली का ये बॉलिंग रिकॉर्ड नहीं जानते होंगे आप, 12 साल से है अटूट

पाकिस्तान

पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जिसे भारतीय टीम आसानी से हरा भी सकती है और उसके सामने हार भी सकती है. हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि जब उम्मीदें ज्यादा हो जाती हैं तो टीम इंडिया के ऊपर प्रेशर बन जाता है. अगर टीम मैच के शुरुआती पल में अपना दबदबा कायम कर लेती है तो फिर पाकिस्तान किसी भी हालत में भारत को नहीं हरा पाता. इसलिए टीम इंडिया को शुरुआती 10 ओवर पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त तरीके से खेलने होंगे, एक बार अगर पाकिस्तान दबाव में आ गया तो फिर टीम इंडिया की जीत पक्की होगी.

world cup World Cup 2023 pakistan world cup news world cup updates
      
Advertisment