Virender Sehwag : वर्ल्ड कप 2023 का सफर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा. पहले ही इस टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस कम थे और गुरुवार को न्यूजीलैंड की जीत ने तो अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे मानो बंद ही कर दिए हैं. इसके बाद से ही बाबर एंड कंपनी का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बन रहा है और ऐसे मौके पर वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तान के मजे ना लें, ऐसा कैसे हो सकता है. अब सहवाग ने ट्विटर पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे पढ़कर आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे...
Virender Sehwag का ट्वीट वायरल
गुरुवार को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले पर पाकिस्तान की भी पैनी नजर थी. जहां, पाक टीम श्रीलंका के जीतने के लिए दुआं कर रही थी, क्योंकि न्यूजीलैंड की हार ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के रास्ते खोल सकती थी. मगर, ऐसा हुआ नहीं और न्यूजीलैंड ने एक बड़ी जीत हासिल कर ली. इस जीत के बाद पाक के लिए अंतिम-4 के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं. अब पाक की हालत पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए कुछ ऐसा लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सहवाग ने पहले पोस्ट में लिखा- पाकिस्तान जिंदाभाग... आपका सफर मंगलमय हो... इसके साथ एक तस्वीर भी थी, जिसमें बाय-बाय पाकिस्तान लिखा था. मगर, वीरू का इतने में दिल नहीं भरा और उन्होंने एक और पोस्ट किया. इस बार उन्होंने पाक की चुटकी लेते हुए लिखा- पाकिस्तान की खास बात ये है कि, जिस भी टीम को पाकिस्तान सपोर्ट करने लगती है, वो टीम पाकिस्तान की ही तरह खेलने लगती है. माफ करना श्रीलंका.
कुदरत के निजाम से नहीं बच पाई पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2011 के बाद से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है. भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में भी पाकिस्तान के लिए टॉप-4 में पहुंचना नामुमकिन हो गया है. न्यूजीलैंड की जीत के बाद पाक के लिए समीकरण बदल गए हैं. अब यदि पाक को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो टीम को एक बड़ी जीत की दरकार है. यदि पाकिस्तान शनिवार को इंग्लैंड को 275 रनों से हरा देती है तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. वहीं, यदि पाकिस्तान चेज करने उतरा है, तो महज 2.3 ओवर यानि 15 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लेती है, तो उनका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाएगा और वह अंतिम-4 में पहुंच सकती है.
Source : Sports Desk