virender sehwag troll shoaib akhtar( Photo Credit : Social Media)
Virender Sehwag : भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम 191 रनों पर ही ढ़ेर हो गई. इसके बाद से सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम को ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग खामोश कैसे रह सकते थे, उन्होंने भी पाकिस्तान की फ्लॉप बैटिंग पर शोएब अख्तर को ट्रोल कर दिया.... आइए आपको बताते हैं आखिर सहवाग ने पोस्ट में क्या लिखा...
Virender Sehwag ने लिए अख्तर के मजे
Shayad khamoshi ke chauke dekhkar Pakistani batsman ne jaldi jaldi pavillion lautne ki thaan li.
Jhel nahi paaye yaar pressure
Haha..Koi nahi Shoaib Bhai.
Na Ishq Na Pyaar mein..
Jo Maza 8-0 ki haar mein ! https://t.co/J5K5fOzmk2— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 14, 2023
भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब भारत-पाकिस्तान मैच में जब पाकिस्तान की बैटिंग फ्लॉप हुई, तो उन्होंने पूर्व पाक पेसर शोएब अख्तर की चुटकी ली और ट्विटर पर लिखा- ''वाह रे खामोश चौके!!''. इसके जवाब में सहवाग ने लिखा, ''शायद खामोशी के चौके देखकर पाकिस्तानी बैट्समैन ने जल्दी जल्दी पवेलियन लौटने की ठान ली है. झेल नहीं पाए प्रेशर. हा हा... कोई नहीं शोएब. ना ईश्क में ना प्यार में... जो मजा है 8-0 की हार में.''
Hamaari Mehmaanawazi ki baat hi alag hai.
Saare Pakistani player ko batting mili 😂
Sabka khyaal rakha jaata hai.— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 14, 2023
7-0 से आगे है भारत
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक भारत और पाकिस्तान की टीम 7 बार आमने-सामने आई हैं, जहां सभी 7 मैच भारत ने जीते हैं. आज तक पाकिस्तान, वनडे वर्ल्ड कप में भारत को नहीं हरा सका है, इसलिए भारत का स्कोर 7-0 है. अब यदि टीम इंडिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे हाईवोल्टेज मैच को जीत लेती है, तो टीम इंडिया के पास 8-0 की बढ़त हो जाएगी.
Source : Sports Desk