ICC की World Cup टीम में विराट कोहली और धोनी को जगह नहीं, केवल इन दो भारतीयों के नाम

विश्‍व कप के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने वर्ल्ड कप टीम में रन मशीन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम में जगह नहीं दी है.

विश्‍व कप के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने वर्ल्ड कप टीम में रन मशीन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम में जगह नहीं दी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ICC की World Cup टीम में विराट कोहली और धोनी को जगह नहीं, केवल इन दो भारतीयों के नाम

विश्‍व कप के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने वर्ल्ड कप टीम में रन मशीन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम में जगह नहीं दी है. कोहली ने 9 पारियों में 5 अर्धशतक की मदद से 443 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन की कप्‍तानी वाली इस टीम में भारत के सिर्फ 2 खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) को एकादश में जगह दी गई है.

Advertisment

आईसीसी की इस टीम में फाइनल खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम में वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को जगह मिली. उपविजेता न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी वर्ल्ड-11 में जगह बनाने में कामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया के दो और बांग्लादेश के एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को 12वां खिलाड़ी चुना गया.

ये है ICC की World Cup Team

खिलाड़ी देश विश्‍व कप में प्रदर्शन
जेसन रॉयइंग्लैंड443 रन
रोहित शर्माभारत648 रन
केन विलियम्सन (कप्तान)न्यूजीलैंड578 रन
जो रूटइंग्लैंड556 रन
शाकिब अल हसनबांग्लादेश606 रन, 11 विकेट
बेन स्टोक्सइंग्लैंड465 रन, 7 विकेट
एलेक्स केरी (विकेटकीपर)ऑस्ट्रेलिया375 रन, 20 शिकार
मिशेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया27 विकेट
जोफ्रा आर्चरइंग्लैंड20 विकेट
लॉकी फर्गुसनन्यूजीलैंड21 विकेट
जसप्रीत बुमराहभारत18 विकेट
ट्रेंट बोल्ट (12वें खिलाड़ीन्यूजीलैंड17 विकेट

5 सदस्यीय चयन समिति ने चुनी टीम

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इयान बिशप, इयान स्मिथ और ईशा गुहा ने इस टीम का चयन किया. चयन समिति में इन तीनों के अलावा क्रिकेट लेखक लॉरेंस बूथ भी शामिल थे. आईसीसी के जनरल मैनेजर ज्योफ एलार्डिस इस समिति के पांचवें सदस्य और संयोजक थे.

केन विलियम्‍सन को इस लिए बनाया कप्‍तान

इसमें कोई शक नहीं कि पूरे टूर्नामेंट में केन विलियम्‍सन की कप्‍तानी लाजवाब रही. बड़े मौकों पर वो नहीं चूके और फिल्‍ड पर हमेशा शांत रहे वो अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया, वो भी सेमी फाइनल में इंडिया जैसी बड़ी टीम को हराकर. 

केन विलयम्‍सन का इस विश्‍व कप में प्रदर्शन
विपक्षी टीममैच डेटरन
IND10 July67
ENG03 July27
AUS29 June40
PAK26 June41
WI22 June148
SA19 June106
AFG08 June79
BAN05 June40
SL01 June --
Eng14 July30

रोहित शर्मा क्‍यों..

बतौर ओपनर रोहित ने नौ मैचों में 81 के औसत से 648 रन बनाए. उन्होंने इस विश्व कप में पांच शतक लगाए और इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने. उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रहा. उनके बाद बचे थे आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर जो सचिन का रिकार्ड तोड़ सकते थे. इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को दूसरे सेमीफाइनल मैच में मात दे वार्नर से भी यह मौका छीन लिया.

रनकिसके खिलाफ
122*दक्षिण अफ्रीका
57ऑस्ट्रेलिया
140पाकिस्तान
1अफगानिस्तान
18वेस्टइंडीज
102इंग्लैंड
104बांग्लादेश
103श्रीलंका
1न्‍यूजीलैंड

Jaspreet Bumrah MS Dhoni Rohit Sharma icc world cup team Virat Kohli Team India
Advertisment