New Update
Virat Kohli Naveen Ul Haq( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Virat Kohli Naveen Ul Haq( Photo Credit : Social Media)
Virat Kohli Naveen Ul Haq : वर्ल्ड कप 2023 में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में फैंस को विराट कोहली और नवीन उल हक के आमने-सामने आने का बेसब्री से इंतजार था. क्योंकि IPL 2023 में हुए झगड़े के बाद पहली बार दोनों का सामना होना था. लेकिन, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जब फैंस नवीन को ट्रोल कर रहे थे, तब विराट ने कुछ ऐसा किया, जो इस बात को साबित करता है की उनका कद कितना बड़ा है.... इसके अलावा विराट-नवीन ने गले मिलकर पुरानी दुश्मनी को भी टाटा-बाय-बाय कर दिया...
विराट ने दिखाया बड़ा दिल
King asking fans to stop trolling pic.twitter.com/cou6uF7S2J
— CampusEmo (@CampusEmo) October 11, 2023
IPL 2023 में RCB vs LSG के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ था. लेकिन, बुधवार को जब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली और नवीन उल हक आमने-सामने आए, तो जो हुआ वो सब देखते रह गए... असल में, भारतीय पारी के दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शक नवीन को ट्रोल करने लगे, तभी विराट ने दरिया दिली दिखाते हुए भीड़ से नवीन उल हक को ट्रोल न करने का अनुरोध किया. इतना ही नहीं, मैच के दौरान नवीन उल हक और विराट कोहली मैच के बीच में एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें : IND vs AFG : टीम इंडिया ने लगाई प्वॉइंट्स टेबल पर छलांग, पाकिस्तान रह गया पीछे
गले मिलकर भुलाए पुराने गिले-शिकवे
Naveen ul haq officially apologized to virat kohli good for him.#INDVSAFG pic.twitter.com/jN7fpJO95R
— akash (@kingvk18_) October 11, 2023
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली और नवीन उल हक ने गले मिलकर पुराने गिले-शिकवों को खत्म कर दिया है. इतना ही नहीं मैच के बाद नवीन ने विराट के साथ अपने झगड़े को लेकर कहा, नवीन उल हक ने कहा, "मैदान पर जो होता है, मैदान के अंदर होता है, बाहर कुछ नहीं, हाथ मिलाने के बाद विराट ने कहा चलो खत्म करते हैं और मैंने भी कहा चलो खत्म करते हैं."
Source : Sports Desk