New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/11/6-46.jpg)
virat kohli kl rahul reaction viral on rohit sharma century( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
virat kohli kl rahul reaction viral on rohit sharma century( Photo Credit : Social Media)
IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने 63 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रचा और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. इधर मैदान पर रोहित ने शतक पूरा किया, तो उधर ड्रेसिंग रूम में बैठे सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया और ताली की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. मगर, आइए हम आपको दिखाते हैं हिटमैन के शतक पर वायरल हो रहा विराट कोहली और केएल राहुल का रिएक्शन...
पूरी टीम ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन
Virat Kohli applauding Rohit Sharma ~ GOAT acknowledging GOAT! We Indians are so lucky to have both these legends on our side. Too bad their petty fans are always at loggerheads :/ #ViratKohli #RohitSharma #CWC23 #INDvsAFG pic.twitter.com/IyB5MLIbhz
— Mohit Gaur (@AbGaurSeSuno) October 11, 2023
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 63 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया. हिटमैन ने मैदान पर अपने शतक को सेलिब्रेट किया, वहीं ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ ने भी खड़े होकर ताली बजाते हुए रोहित के शतक को सराहा. विराट कोहली का इंटेंस सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बात में कोई संदेह नहीं है की विराट अपने साथी खिलाड़ियों की उपलब्धियों को खूब सेलिब्रेट करते हैं. कई बार मैदान पर वो गेंदबाज के विकेट को उस गेंदबाज से भी ज्यादा सेलिब्रेट करते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma Sixes : शाब्बास हिटमैन! 'सिक्सर किंग' बने रोहित, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट ने रचा इतिहास
अफगानिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की कमान की कप्तानी पारी खेली. उन्होंने अपने वनडे करियर का 31वां और वर्ल्ड कप में 7वां शतक लगाया. रोहित ने अपनी पारी में लगाए गए छक्कों की बदौलत क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ा और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर हिटमैन अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Source : Sports Desk