Virat Kohli : विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Virat Kohli : विराट कोहली मैदान पर उतरें और रिकॉर्ड्स ना बनें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में विराट ने एक ऐसा कारनामा किया, जो आज तक नहीं हुआ...

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli complete 3000 runs in icc limited over tournament

virat kohli complete 3000 runs in icc limited over tournament( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया विजयरथ पर सवार है और लगातार 5 मैच जीत चुकी है. इसमें अहम योगदान देने वाले विराट कोहली का बल्ला इस वक्त जमकर रन उगल रहा है. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी विराट ने 95 रनों की शानदार पारी खेली, इसी दौरान उन्होंने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है और इतिहास रच दिया. अब वह आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

Advertisment

Virat Kohli ने रचा इतिहास

भारतीय दिग्गज विराट कोहली ICC के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट (वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी) में 3,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी (3,054) बन गए हैं. आज तक वर्ल्ड क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज इस माइलस्टोन तक नहीं पहुंचा. कोहली ने वनडे विश्व कप में 1,384 रन, टी-20 विश्व कप में 1,141 और चैंपियंस ट्रॉफी में 529 रन बनाए हैं. साथ ही वह इन टूर्नामेंट्स में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इसके लिए कोहली ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. ICC के सीमित ओवर टूर्नामेंट में गेल ने 2,942 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा (2,876), चौथे पर महेला जयवर्धने (2,858), 5वें पर रोहित शर्मा (2,733), छठवें स्थान पर सचिन तेंदुलकर (2,719) और 7वें पर रिकी पोंटिंग (2,422) हैं.

ये भी पढ़ें : Mohammed Shami : मोहम्मद शमी ने किया वो कारनामा, जो 48 सालों में नहीं हुआ, रच दिया इतिहास

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली शानदार पारी

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल की बल्लेबाजी की और 95 रनों की पारी खेली. भले ही वह शतक से चूक गए, लेकिन, उन्होंने अपनी टीम को न्यूजीलैंड के किलाफ 20 साल बाद वर्ल्ड कप में जीत दिलाई. कोहली ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए. 

Source : Sports Desk

ind-vs-nz virat kohli 95 run inning India vs New Zealand Virat Kohli Records ind vs nz updates virat kohli 3000 runs record virat kohli 3000 runs World Cup 2023 Virat Kohli
Advertisment