logo-image

विराट कोहली ने आखिरकार तोड़ दिया सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, रच दिया नया इतिहास

Virat Kohli Record : टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली मैदान पर उतरें और रिकॉर्ड्स ना बनाएं, ऐसा कम ही होता है... वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने सचिन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है...

Updated on: 02 Nov 2023, 05:22 PM

नई दिल्ली:

Virat Kohli Record : वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है. वो लगातार बड़े स्कोर बना रहे हैं. गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए 88 रनों की अहम पारी खेली. हालांकि, विराट शतक शतक से चूक गए. लेकिन, अपनी 88 पारी की बदौलत उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तो आइए आपको विराट के उस महारिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...

Virat Kohli ने बनाया महारिकॉर्ड

श्रीलंका के साथ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में वैसे तो Virat Kohli 88 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, उन्होंने अपनी पारी में 34 रन बनाते ही इस साल वनडे क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया. विराट ने एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन बनाने का कारनामा 8वीं बार किया है. विराट ने पहली बार साल 2011 में एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन बनाए थे. इसके बाद 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2023 में ये कारनामा किया.

इसी के साथ विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 7 बार एक हजार वनडे रनों का आंकड़ा पार किया. साल 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में 1000 में उनके बल्ले से एक हजार से अधिक रन निकले.

ये भी पढ़ें : एक साथ स्पॉट हुए शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, कैमरा देखकर की ऐसी हरकत, VIDEO हुआ वायरल

49वें शतक से चूके विराट कोहली

288 मैच खेले हैं, जिसमें 58.05 के औसत से 13525 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 48 शतक निकले हैं. मगर, वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ विराट के पास 49वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने का मौका था. मगर, वह 88(94) रन बनाकर आउट हो गए और इससे चूक गए. असल में, तेंदुलकर ने अपने करियर में 49 वनडे सेंचुरी बनाई हैं. ऐसे में विराट एक शतक लगाते ही सचिन के 49 शतकों की बराबरी कर लेंगे. हालांकि, 

इतना ही नहीं सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड की तरफ भी विराट तेजी से बढ़ रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि यदि मौजूदा समय का कोई क्रिकेटर सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है, तो वो कोई और नहीं बल्कि Virat Kohli ही हैं.