16 जून को आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड में मुकाबला होगा. वैसे, कई वर्षों से भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं. जहां तक विश्व कप की बात है तो पाकिस्तान हर बार इंडिया से मुंह की खाई है. भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच किसी जंग से कम नहीं होता. यह मुकाबला दोनों देशों के लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ होता है. आइए उन विश्व कप के उन मुकाबलों को जानें जिसमें भारत ने पाक को धूल चटा चुका है...
ओल्ड ट्रेफर्ड में एकतरफा मात
8 जून 1999 को विश्व कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला ओल्ड ट्रेफर्ड में ही खेला गया था. बतौर कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और राहुल द्रविड़ (60) व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (59) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में भारत ने 6 विकेट खोकर 227 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने भारतीय तेज गेंदबाजों वेंकटेश प्रसाद और जवागल श्रीनाथ के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 45.3 ओवर में 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वेंकटेश प्रसाद ने 5 जबकि जवागल श्रीनाथ ने 3 विकेट चटकाए. अनिल कुंबले ने दो विकेट लिए.
![]()
भारतीय टीम ने विश्व कप में हमेशा पाकिस्तान को मात दी है. दोनों देशों के बीच अब तक विश्व कप में कुल 6 मुकाबले हुए हैं और इसमें टीम इंडिया का स्कोर 6-0 है. दोनों देशों के बीच पिछली बार 2015 विश्व कप में भिड़ंत हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 76 रन से मात दी थी.
ओल्ड ट्रेफर्ड पर टीम इंडिया का पाकिस्तान से बेहतर है रिकॉर्ड
जिस मैदान पर टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 16 जून को भिड़ंत होगी उस पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड पाकिस्तान से बेहतर है. टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रेफर्ड में अब तक 8 वन-डे खेले हैं, जिसमें से उसने तीन में जीत दर्ज की है. वहीं पाकिस्तान ने भी यहां 8 वन-डे खेले, जिसमें से वह सिर्फ दो मैच जीतने में सफल रही. पाकिस्तान ने यहां न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को मात दी है.
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में हुए मुकाबले
- 4 मार्च 1992/ टीम इंडिया - 216/7, पाकिस्तान 173 - टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 43 रन से हराया.
- 9 मार्च 1996/ टीम इंडिया - 287/2, पाकिस्तान - 248/9 - टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 39 रन से हराया.
- 8 जून 1999/ टीम इंडिया - 227/6, पाकिस्तान - 180 - टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 47 रन से हराया.
- 1 मार्च 2003/ पाकिस्तान - 273/7, टीम इंडिया - 276/4 - टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.
- 30 मार्च 2011/ टीम इंडिया - 260/9, पाकिस्तान - 231 - टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 29 रन से हराया.
- 15 फरवरी 2015/ टीम इंडिया - 300/7, पाकिस्तान - 224 - टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया.
विश्व कप के लिए भारतीय टीम - विराट कोहली, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल,दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी.
![]()
विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम - सरफराज अहमद( कप्तान), इमाम उल हक,जुनैद खान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, आबिद अली, फहीम अशरफ, मोहम्मद हुसैन, फखर जमान, शादाब खान, हारिस सोहेल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, शोएब मलिक और इमाद वसीम.
![]()
Source : DRIGRAJ MADHESHIA