IND vs ENG : 20 साल बाद वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से जीता है भारत, आज तो खुलकर मनाओ जश्न !

IND vs ENG : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाते हुए आज वो कर दिखाया, जो पिछले 20 सालों में नहीं हुआ था...

Sports Desk | Edited By : Sonam Gupta | Updated on: 29 Oct 2023, 09:57:17 PM
team india vs england result

team india vs england result (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

IND vs ENG : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए महामुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने 100 रन से एक धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है. भारत के लिए ये जीत आम नहीं है, क्योंकि 20 सालों बाद उसने वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड क्रिकेट टोम को हराया है. इससे पहले साल 2003 में खेले गए टूर्नामेंट में आखिरी बार इंग्लैंड, भारत से हारा था. अब इस जीत का भारतीय क्रिकेट फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं...

20 साल बाद आई जीत

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में पूरे 20 साल के बाद कोई मैच जीता है. आखिरी बार भारत ने सौरव गांगुली में अंग्रेजों को 50 ओवर फॉर्मेट में धूल चटाई थी. इसके बाद 2007 में दोनों टीमों का आमना-सामना नहीं हुआ और 2011 का वर्ल्ड कप मैच टाई रहा था. फिर 2015 में दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं खेला गया और 2019 में इंग्लैंड ने भारत को हराया था. अब रोहित एंड कंपनी ने हिसाब चुकता कर लिया है. इतना ही नहीं लगातार 6वीं जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : वर्ल्ड कप में भारत का जलवा, इंग्लैंड को हराकर जीता लगातार 6वां मैच

भारतीय गेंदबाजों ने दिलाई कमाल की जीत

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया कमाल के फॉर्म में है और लगातार 6 मैच जीत चुकी है. इंग्लैंड के साथ खेले गए मुकाबले में मिली जीत का श्रेय पूरी तरह से गेंदबाजों को जाता है. चूंकि, रोहित शर्मा की 87 रनों की पारी के बावजूद टीम इंडिया बोर्ड पर 230 रन का ही लक्ष्य लगा पाई थी. मगर, फिर भारतीय गेंदबाज एक्शन में आए... मोहम्मद शमी ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाकर पूरी इंग्लिश टीम को 34.5 ओवर में ऑलआउट कर दिया. बताते चलें, अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपना अगला मैच 2 नवंबर को श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. जी हां, ये वही मैदान है, जहां वर्ल्ड कप 2011 में एमएस धोनी ने टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाई थी.

First Published : 29 Oct 2023, 09:26:53 PM