New Update
hardik pandya( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
hardik pandya( Photo Credit : Social Media)
Hardik Pandya : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया विजयरथ पर सवार है. खेले गए अपने सभी 6 मैच जीतकर रोहित एंड कंपनी अंक तालिका में नंबर-1 पर काबिज है. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में देखा गया है कि कैप्टन ने प्लेइंग-इलेवन के साथ छेड़छाड़ नहीं की है. मगर, अब फिट होकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लौटने पर किस खिलाड़ी को बेंच पर बैठना पड़ेगा? ये सवाल हर किसी के जहन में चल रहा है...
कब वापसी करेंगे Hardik Pandya ?
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पुणे में बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या के टखने में चोट लगी थी. इसके बाद से ही वह आउट ऑफ एक्शन हैं. रिपोर्ट्स के हवाले से खबरें सामने आ रही हैं कि Hardik Pandya सेमीफाइनल के आस-पास ही प्लेइंग-इलेवन में लौटेंगे. भारत के बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने हार्दिक पांड्या की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा है कि कहा, हार्दिक पांड्या की चिकित्सीय टीम देखभाल कर रही है और हार्दिक एनसीए के साथ पूरी तरह संपर्क में है, दो दिन में हमें अपडेट मिलने की उम्मीद है.
हार्दिक IN तो OUT कौन?
अब सवाल उठता है कि जब Hardik Pandya प्लेइंग-इलेवन में वापसी करेंगे, तो कौन सा खिलाड़ी बाहर होगा? इसपर काफी चर्चा हो रही है. अब देखा जाए, तो हार्दिक के रिप्सेलमेंट के तौर पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है. ऐसे में उन्हें अंतिम ग्यारह से बाहर किया जा सकता है. मगर, यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि यदि हार्दिक सेमीफाइनल मुकाबले से ही वापसी करते हैं, तो अभी उससे पहले भारत को 3 लीग मैच और खेलने हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर पर प्रदर्शन करने का प्रेशर होगा. चूंकि, ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि जो खिलाड़ी कंसिस्टेंसी के साथ रन बनाएगा, रोहित शर्मा उसे अंतिम ग्यारह में रखकर टीम को मजबूती देना चाहेंगे.
भारत का 15 सदस्यीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें : विराट के बर्थडे की ईडेन-गार्डेन्स में स्पेशल तैयारी, 70 हजार लोग करेंगे ये काम
Source : Sports Desk