सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया को मिला विश्व कप कबड्डी 2019 का प्रसारण अधिकार

टूर्नामेंट में खेले जाने वाले मैच सोनी लिव पर भी प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड के तहत प्रसारित किए जाएंगे. भारत का अपना खेल कहा जाने वाला कबड्डी वैश्विक स्तर पर लगातार आगे बढ़ रहा है.

टूर्नामेंट में खेले जाने वाले मैच सोनी लिव पर भी प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड के तहत प्रसारित किए जाएंगे. भारत का अपना खेल कहा जाने वाला कबड्डी वैश्विक स्तर पर लगातार आगे बढ़ रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया को मिला विश्व कप कबड्डी 2019 का प्रसारण अधिकार

विश्व कप 2015 की कबड्डी विश्व चैंपियन भारत

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसपीएन) को विश्व कप कबड्डी 2019 का विशेष प्रसारण अधिकार दिया गया है. विश्व कप कबड्डी 20 से 28 जुलाई तक मलेशिया के मलाका में खेला जाएगा. एसपीएन भारत समेत कुल आठ देशों में टूर्नामेंट का प्रसारण करेगा जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव, भूटान और अफगानिस्तान भी शामिल हैं. पहली बार ऐसा होगा कि किसी कबड्डी टूर्नामेंट में पांच महाद्वीपों से टीमें हिस्सो लेंगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup को लेकर ICC ने दिया नया प्रस्ताव, 4 की जगह 3 साल में कराने की सिफारिश

भारत समेत इस आगामी प्रतियोगिता में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मिस्र जैसे देशों के शीर्ष खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे. एसपीएन के वितरण एवं खेल व्यवस्थान के प्रमुख राजेश कौल ने कहा, "हमारे पोर्टफोलियो में विश्व कप कबड्डी 2019 का शामिल होना सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय कन्टेंट के साथ वैश्विक बहु-खेल क्षेत्र में हमारी स्थिति को मजबूत करता है. हमने विभिन्न खेलों का प्रसारण करके भारत को एक ऐसा देश बनाने का प्रयास किया है, जहां सभी खेलों को देखे जाने की संस्कृति बने."

ये भी पढ़ें- World Cup: न्यूजीलैंड को हराने के बाद 1992 का इतिहास दोहराएगा पाकिस्तान, वसीम अकरम ने कही ये बातें

टूर्नामेंट में खेले जाने वाले मैच सोनी लिव पर भी प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड के तहत प्रसारित किए जाएंगे. भारत का अपना खेल कहा जाने वाला कबड्डी वैश्विक स्तर पर लगातार आगे बढ़ रहा है. विश्व कप में पुरुषों की कुल 32 टीमें और महिलओं की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. वर्ल्ड कबड्डी और कबड्डी यूरोप के अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा, "कबड्डी विश्व कप एक बड़ा टूर्नामेंट है जिसे करीब एक साल पहले ही बनाया गया है. हमारे 50 में से करीब 30 सदस्य इसमें भाग ले रहे हैं, जो इसे सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट बनाता है."

Source : IANS

Sports News world cup World cup 2019 Kabaddi Kabaddi News Kabaddi World Cup kabaddi world cup 2019
      
Advertisment