logo-image

सचिन तेंदुलकर के बिना पॉसिबल नहीं थी इब्राहिम जादरान की सेंचुरी, खुद बताई वजह

Ibrahim Zadran Century : इब्राहिम जादरान ने शतक लगाने के बाद उसका क्रेडिट मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को दिया. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...

Updated on: 07 Nov 2023, 06:57 PM

नई दिल्ली:

Ibrahim Zadran Sachin Tendulkar : वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया. वह वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी बन गए हैं. मगर, अपनी सेंचुरी के बाद इब्राहिम (Ibrahim Zadran) ने सचिन तेंदुलकर को इसका क्रेडिट दिया. उन्होंने बताया कि कैसे मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दिए इनपुट ने शतक बनाने में उनकी मदद की. जारदान की सेंचुरी की बदौलत अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रनों का टारगेट दिया है. यदि अफगानिस्तान आज इस लक्ष्य का बचाव करने में सफल होती है, तो वह सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत करेगी...

Ibrahim Zadran ने सचिन को दिया क्रेडिट

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम एक के बाद एक माइलस्टोन हासिल कर रही है. पहले तो इस टीम ने 7 में से 4 मैच जीते और 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल की दावेदारी पेश की. वहीं, अब इब्राहिम जादरान के शतक ने इतिहास रच दिया. इब्राहिम ने पूरे 50 ओवर तक खुद को क्रीज पर बनाए रखा और 129 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद जादरान ने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को क्रेडिट दिया और कहा, "मैं कल सचिन तेंदुलकर से मिला और उनके इनपुट से मुझे बहुत मदद मिली. उन्होंने 24 साल तक खेला, मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारे साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. सचिन सर से मुझे काफी एनर्जी और कॉन्फिडेंस मिला." बताते चलें, AUS vs AFG मैच से एक दिन पहले सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान टीम से मुलाकात की थी और युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट किया था.

ये भी पढ़ें : Babar Azam : शादी के लिए भारत से लाखों की शेरवानी और गहने खरीद रहे बाबर? सामने आई सच्चाई

इब्राहिम ने रचा नया इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों पर 129 रनों की शतकीय पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के भी लगाए. इसी के साथ जादरान वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी प्लेयर बन गए हैं. टूर्नामेंट में ये किसी भी अफगान बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड समीउल्लाह शिनवारी के नाम था. वर्ल्ड कप 2015 में समीउल्लाह शिनवारी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 96 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा, यह इब्राहिम जादरान के वनडे करियर का 5वां शतक है. उन्होंने 27 वनडे मैचों में 52.08 की औसत से 1250 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े हैं.