sa vs ned weather update rain chances in dharamshala( Photo Credit : Social Media)
SA vs NED : साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी,वहीं नीदरलैंड अभी भी पहली जीत की तलाश में है. इसलिए ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है. तो आइए इस मुकाबले से पहले आपको बताते हैं, मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम, कहीं बारिश खराब तो नहीं कर देगी...
कैसा रहेगा 17 अक्टूबर को धर्मशाला का मौसम?
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच होने वाले मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. दोनों टीमें धर्मशाला में आमने-सामने आएंगी, लेकिन मौसम की ओर से फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, धर्मशाला में 17 अक्टूबर को बारिश होने की काफी अधिक संभावना है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो दोपहर में 52% और रात में 24% बारिश के चांसेस हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा की मैच शायद पूरे 50-50 ओवर का ना हो पाए और दोनों टीमों के बीच अंक बंट सकते हैं. मंगलवार को धर्मशाला में तापमान 16 से 12 डिग्री तक रह सकता है, हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 76% रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : ओलंपिक में सिर्फ विराट के कारण शामिल हुआ है क्रिकेट? खुद ऑर्गनाइजर ने बताया...
कैसी होगी धर्मशाला की पिच?
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. असल में, इस पिच पर अच्छा बाउंस होता है, जिसके कारण तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. हालांकि, जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को भी पिच से मदद मिलने लगती है. वहीं, बाउंस होने के कारण बल्ले पर गेंद अच्छी तरह आती है और बल्लेबाज तेजी से रन बना पाते हैं.
Source : Sports Desk