SA vs NED : नीदरलैंड के साहस के आगे नहीं चला जोर, 38 रन से हारी साउथ अफ्रीका

SA vs NED : साउथ अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड ने कमाल कर दिया. वर्ल्ड कप 2023 में एक और उलटफेर देखने को मिला...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
sa vs ned match result netherlands won

sa vs ned match result netherlands won( Photo Credit : Social Media)

SA vs NED : रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहे वर्ल्ड कप 2023 में आज एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर  जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही जहां, नीदरलैंड ने जीत का खाता खोला है, वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रनों का टारगेट सेट किया, लेकिन जवाब में अफ्रीकी टीम 207 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और बारिश से प्रभावित इस मैच में नीदरलैंड ने बाजी मार ली...

Advertisment

207 रन पर ऑलआउट हुई साउथ अफ्रीका

बारिश से प्रभावित हुए इस मुकाबले के ओवरों को घटाकर 43 कर दिया गया था. जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 245 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. इस तरह पूरी टीम 207 के स्कोर पर धराशाही हो गई. टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर डेविड मिलर ने बनाया, जो 43(52) और केशव महाराज 40 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक 20, टेम्बा बावुमा 16, रासी वान डेर डुसैन 4, एडेन मार्करम 1, हेनरिक क्लीसेन 28, मार्को जॉन्सन 9, Gerald Coetzee 22 और कगिसो रबाडा 9 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पूरी अफ्रीकी टीम 42.5 ओवर्स में 207 पर ऑलआउट हो गई. याद दिला दें कि, धर्मशाला में खेला गया ये मैच 50 ओवर का नहीं बल्कि 43 ओवर का था, जहां नीदरलैंड ने जीत अपने नाम कर ली है...

ये भी पढ़ें : IND vs BAN : पुणे में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? एक ही जगह मिलेंगे सारे आंकड़े

नीदरलैंड ने बनाए थे 245/8 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने सिर्फ 82 के स्कोर पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. मगर, फिर कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने 78*(69) रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया, जो ये साबित करता है कि उन्होंने जोखिम नहीं उठाया और डाउन द ग्राउंड रन बटोरे.

दूसरे बल्लेबाजों की बात करें, तो विक्रमजित सिंह 2, मैक्स ओ डाउड 18, कॉलिन एकरमन 13, बस डी लीडे 2, Sybrand Engelbrecht 19, Teja Nidamanuru 20, लोगन वान बीक 10 और Roelof van der Merwe 29 के स्कोर पर आउट हुए. आखिर में कप्तान एडवर्ट 78* के साथ आर्यन दत्त नाबाद लौटे, जिन्होंने सिर्फ 9 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए. इस तरह नीदरलैंड की टीम ने 245/8 का स्कोर खड़ा किया. 

Source : Sports Desk

SA vs NED sa vs ned live update sa vs ned result sa vs ned updates netherlands won by 38 run sa vs ned match result
      
Advertisment