New Update
साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स मैच में इन प्लेयर्स को चुनकर बनाए ड्रीम11( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स मैच में इन प्लेयर्स को चुनकर बनाए ड्रीम11( Photo Credit : Social Media)
SA vs NED Dream 11 Prediction : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका (South Africa) और नीदलैंड्स (Netherlands) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सामने-सामने होंगी. साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त काफी मजबूत नजर आ रही है, क्योंकि उनके खिलाड़ी काफी शानदार फॉर्म में हैं. साउथ अफ्रीका ने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका ने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं नीदरलैंड्स की टीम को टूर्नामेंट के पहले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका बनाम नीदलैंड्स के मुकाबले में इन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपने बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में क्विंटन डी कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 109 रनों की पारी खेली थी. गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके थे. वहीं मार्को यान्सिन, केशव महाराज और तबरेज शम्सी के नाम 2-2 सफलता मिली थी. ऐसे में इस मुकाबले में क्विंटन डी कॉक को कप्तान बना सकते हैं.
कप्तान - क्विंटन डी कॉक
उपकप्तान - एडन मार्करम
विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज - डेविड मिलर, रासी वैन डर डुसेन, मैक्स ओ डोड
ऑलराउंडर - मार्को यान्सिन
गेंदबाज - रीलॉफ वैन डर मेरवे, कगिसो रबाडा, आर्यन दत्त, तबरेज शम्सी
धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के लिए एक अनुकूल रहती है. यहां शुरूआती ओवरों में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, फिर मिडिल ओवरों में स्पिनर अपना जलवा दिखा सकते हैं. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 265 रन है. इस पिच पर चेज करते हुए टीम ने 60 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतकर टीमें यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी.
धर्मशाला की Weather Report
Weather.com के अनुसार धर्मशाला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. पूरे मैच के दौरान बारिश की 50 प्रतिशत होना की संभावना है. वहीं पूरे समय आसमान में बादल छाए रहेंगे.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग11 : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी.
नीदरलैंड्स की प्लेइंग11 : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निदामानुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), रीलॉफ वैन डर मेरवे, रायन क्लीन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीर्कीन.