AFG vs SA : वर्ल्ड कप 2023 का 42वां लीग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है. इस मैच में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए, तो सिक्का उछला और अफगानिस्तान के पक्ष में गिरा. जहां, टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, इस मैच में अफगानिस्तान चेज करने उतरेगी. इस मैच में अफगानिस्तान टीम बिना बदलाव के उतरी है, जबकि टेम्बा बावुमा की टीम से 2 खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, ताकि वह सेमीफाइनल में ताजगी के साथ मैदान पर उतरें.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
🚨 TEAM NEWS 🚨
AfghanAtalan are going with an unchanged lineup from the previous game. 👍#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvSA | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/UFMfcp9zxM
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 10, 2023
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक.
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 3 टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का नाम शामिल है. मगर, अभी भी 3 टीमें हैं, जो ऑफिशियली सेमीफाइनल की रेस में हैं. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान. लेकिन, अगर लॉजिकली देखें, तो कीवी टीम अंतिम-4 में पहुंचेगी. चूंकि, पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उतनी बड़ी जीत चाहिए, जितनी संभव ही नहीं है. वहीं, साउथ अफ्रीका 16 नवंबर को कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स में होने वाले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है. इसके अलावा पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना लगभग तय ही है.
कैसी रहेगी अहमदाबाद की पिच?
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है. यही कारण है कि टॉस जीतकर अफगान कप्तान ने बल्लेबाजी चुनी. बाद में इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलने लग जाती है. इस मैच में अफगानिस्तान का पलड़ा भारी दिख रहा है, क्योंकि इस पिच पर स्पिनर्स का जलवा होता है और अफगानिस्तान के पास एक से बढ़कर एक स्पिन ऑप्शन मौजूद हैं.
Source : Sports Desk