logo-image

World Cup 2019: रोहित शर्मा रहे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज, लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

विश्‍वकप में भले ही टीम इंडिया के हाथ नहीं आया लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारत के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा का बल्‍ला जमकर गरजा.

Updated on: 14 Jul 2019, 08:52 PM

नई दिल्‍ली:

विश्‍वकप में भले ही टीम इंडिया के हाथ नहीं आया लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारत के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा का बल्‍ला जमकर गरजा. रोहित शर्मा ने इस विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे. रोहित शर्मा ने 9 मैचों में कुल 648 रन बनाकर इस विश्‍व कप में रनों के मामले में बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में टॉप पर रहे. उन्‍होंने 81.00 की औसत और 98.33 के स्‍ट्राइक रेट से ये रन बनाए. इतने रन बनाने में उन्‍होंने 67 चौके और 14 लगाए. इसके अलावा उन्‍होंने कई कीर्तिमान स्‍थापित किए. आइए जानें उन्‍होंने इस विश्‍व कप में कितने रिकॉर्ड अपने नाम किए और कैसा रहा उनका सफर..

भारत की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

इससे पहले विश्व कप (World Cup) में पहले विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन के नाम था, जो उन्होंने 2015 के विश्व कप (World Cup) में हेमिल्टन में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर ने उस मैच में पहले विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी निभाई थी.

बल्‍लेबाज टीम कुल रन मैच पारी
रोहित शर्मा IND 648 9 9
डेविड वार्नर AUS 647 10 10
शाकिब अल हसन BAN 606 8 8
जो रूट ENG 556 11 11
केन विलिम्‍सन NZ 578 10 9
एरोन फिंच AUS 507 10 10

यह भी पढ़ेंः जानिए अभिनेता अक्षय कुमार के बेटे आरव को क्रिकेट से इतनी क्‍यों है नफरत

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा की पारी आती है जिन्होंने 1996 विश्व कप (World Cup) के दौरान पहले विकेट के लिए 163 रन जोड़े थे. वहीं 2003 विश्व कप (World Cup) के दौरान जोहान्सबर्ग में खेली गई सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग की 153 रनों की पारी चौथे नंबर पर काबिज है.

सचिन की बराबरी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साथ ही सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने में भी सफल रहे. सचिन विश्व कप (World Cup) इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 1992 से 2011 तक छह विश्व कप (World Cup) में छह शतक जमाए हैं.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर के इस विश्‍व रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए करना होगा 4 साल इंतजार

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सूची में सचिन के बराबरी का स्थान हासिल कर लिया है. उनके हिस्से कुल छह विश्व कप (World Cup) शतक हो गए हैं. इस विश्व कप (World Cup) में पांच शतक के अलावा उन्होंने 2015 में भी एक शतक जमाया था.

संगाकारा को पीछे छोड़ा

श्रीलंका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ और रिकार्ड अपने नाम किए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 94 गेंदों पर 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाए. यह उनका इस विश्व कप (World Cup) में पांचवां शतक है. इसी के साथ वह एक विश्व कप (World Cup) में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को पीछे किया जिनके नाम एक विश्व कप (World Cup) में चार शतक था. 

इस विश्‍वकप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन

रन किसके खिलाफ
122* दक्षिण अफ्रीका
57 ऑस्ट्रेलिया
140 पाकिस्तान
1 अफगानिस्तान
18 वेस्टइंडीज
102 इंग्लैंड
104 बांग्लादेश
103 श्रीलंका
1 न्‍यूजीलैंड