Rohit Sharma : 47 रन बनाते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, महारिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. अब अगले मैच में 47 रन बनाते ही वो एक बड़ा एलीट लिस्ट में शामिल होने वाले हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
rohit sharma score 47 runs complete 18000 international runs

rohit sharma score 47 runs complete 18000 international runs( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma Records : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. खुद कप्तान रोहित भी टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफर रहे हैं. अब इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले मुकाबले में यदि वह 47 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो रोहित एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लेंगे. वह 18 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारत के 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि अब तक किन खिलाड़ियों ने ये महारिकॉर्ड अपने नाम किया है...

Advertisment

रोहित बड़े रिकॉर्ड के हैं करीब

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त अच्छे फॉर्म में हैं. वर्ल्ड कप 2023 में अब तक खेले गए 5 मैचों में उन्होंने 62.20 के औसत से 311 रन बनाए हैं. अब अगले मैच में 47 रन बनाते ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18 हजार रन पूरे कर लेंगे. आंकड़ों की बात करें, तो रोहित ने अब तक टेस्ट में 3677 रन, वनडे में 10423 और T20I में 3853 रन बनाए हैं. कुल मिलाकर रोहित 456 मुकाबलों में 17953 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 45 सेंचुरी बनाई हैं. हिटमैन वनडे क्रिकेट में 3 डबल हंड्रेड बनाने वाले पहले व एकमात्र बल्लेबाज भी हैं. 

वहीं, रोहित 18 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के 20वें खिलाड़ी बनेंगे. वनडे वर्ल्ड कप में 22 मैचों में 64.45 की औसत और 102.95 की स्ट्राइक रेट से कुल 1289 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इस दौरान 7 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. बताते चलें, पिछली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले गए वर्ल्ड कप 2019 में रोहित ने कमाल का प्रदर्शन किया था और 5 शतक लगाए थे, जो खुद में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है. 

ये भी पढ़ें : VIDEO : विराट vs रोहित, क्या हुआ जब कोहली की बॉलिंग का सामना करने उतरे हिटमैन

4 भारतीय बना चुके हैं 18 हजार इंटरनेशनल रन

रोहित शर्मा से पहले भारत के लिए 4 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है. इसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के नाम शामिल हैं. इस दौरान उनका औसत 43.36 का रहा है. वहीं स्ट्राइक रेट 86.71 का है. 

Source : Sports Desk

rohit sharma will complete 18000 runs world cup 2023 updates rohit sharma batting Rohit Sharma World Cup 2023 Trophy Rohit Sharma World Cup cricket news in hindi Rohit Sharma rohit sharma record
      
Advertisment