साइबर अपराधियों ने झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी से लेकर मंत्री तक के सोशल अकाउंट्स में लगाई सेंध, एक आरोपी की पहचान
तेजस्वी ने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर फिर उठाए सवाल, कहा - सिर्फ टारगेट पूरा करने के लिए हो रही कवायद
PM किसान योजना का लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकती है अगली किस्त
टीसीएस और भारती एयरटेल का मार्केटकैप इस हफ्ते एक लाख करोड़ रुपए से अधिक घटा
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने पांच उप-मंत्री किए नियुक्त
राज्यसभा के लिए नामित हर्षवर्धन श्रृंगला ने पीएम मोदी और जेपी नड्डा का आभार जताया
यूपीएससी सीएपीएफ 2024 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के 14 अभ्यर्थियों का चयन
आईआईएम-कलकत्ता हॉस्टल में कथित दुष्कर्म मामला: जांच के लिए 9 सदस्यीय एसआईटी का गठन
साल 2025 में इन सेलेब्स के घर आएगा नन्हा मेहमान, लिस्ट में शामिल हैं कई नाम

बारिश होगी या बरसेंगे रन, मैनचेस्‍टर में आज भी मौसम का मिजाज कुछ ठीक नहीं

देखना यह है कि रिजर्व डे के दिन मैच में बारिश होगी या रनों की बरसात होगी. बादल चमकेंगे या फिर बल्‍ला गरजेगा. वैसे अगर बारिश होती है तो टीम इंडिया आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

देखना यह है कि रिजर्व डे के दिन मैच में बारिश होगी या रनों की बरसात होगी. बादल चमकेंगे या फिर बल्‍ला गरजेगा. वैसे अगर बारिश होती है तो टीम इंडिया आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
बारिश होगी या बरसेंगे रन, मैनचेस्‍टर में आज भी मौसम का मिजाज कुछ ठीक नहीं

बारिश होगी या रन बरसेगा, मैनचेस्‍टर में मौसम कुछ ठीक नहीं लग रहा.

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहला सेमीफाइनल अधूरा रह गया है और आज रिजर्व डे के लिए मैच रीशेड्यूल किया गया है. बुधवार को रिजर्व डे के दिन का मौसम भी कुछ ठीक नहीं लग रहा है. देखना यह है कि रिजर्व डे के दिन मैच में बारिश होगी या रनों की बरसात होगी. बादल चमकेंगे या फिर बल्‍ला गरजेगा. वैसे अगर बारिश होती है तो टीम इंडिया आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : World Cup, IND vs NZ: यदि रिजर्व डे पर भी होती रही बारिश तो ऐसे आएगा मैच का नतीजा

एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मैनचेस्‍टर के आसमान में बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे और बारिश के भी पूरे चांस हैं. मैनचेस्टर में करीब 4.30 बजे बारिश के आसार हैं. 9.30 बजे भी बारिश मैच में रुकावट डाल सकती है. रिजर्व डे शेड्यूलिंग के अनुसार, बुधवार दोपहर 3: 47 बजे ओवर की दूसरी गेंद से मैच शुरू होगा. मैच शुरू होने के बाद बारिश की संभावना है. मौसम के जानकारों का मानना है कि मैच के दौरान 47% तक बारिश हो सकती है. साथ ही 4.30 बजे 51% बारिश होने की आशंका है, जबकि रात 9.30 बजे 50% बारिश फिर से मैच बाधित कर सकती है.

5.30 बजे से 8.30 बजे तक बारिश की संभावना कम है. आउट फील्ड और पिच दुरुस्त रही तो परिणाम भी आ सकता है. न्यूजीलैंड को 23 गेंदें खेलनी है और भारत को पूरे 50 ओवर की पारी खेलनी है. दोपहर 3 बजे से रात 9.30 बजे तक 3 घंटे ऐसे हैं, जब बारिश का अनुमान नहीं है.

यह भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी की एक चूक पर कप्‍तान विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्‍शन

बारिश से पहले तक न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बना चुकी थी. बुधवार को मैच वहीं से शुरू होगा, जहां खत्म हुआ था. मैच में बारिश बाधा नहीं डालती है तो टीम इंडिया को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा. रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और मैच शुरू नहीं होता है तो मैच का नतीजा पॉइंट्स के बेस पर निकाला जाएगा और जिस टीम के ज्यादा पॉइंट होंगे, वह फाइनल का टिकट पाएगी.

HIGHLIGHTS

  • रिजर्व डे मैच में न्‍यूजीलैंड को 23 बॉल खेलना है
  • टीम इंडिया पूरे 50 ओवर की पारी खेलेगी
  • आज फिर मैच में बाधा डाल सकती है बारिश 
live-cricket-score India vs New Zealand india vs new Zealand score Icc World Cup 2019
      
Advertisment