logo-image

अचानक बदला फैसला, अब खाली स्टेडियम में मैच खेलेगी पाकिस्तानी टीम, लौटाए जाएंगे टिकट के पैसे

Pakistan Cricket Team Will Play In Empty Stadium : क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच बिना फैंस के खाली स्टेडियम में खेलेगी...

Updated on: 26 Sep 2023, 12:30 PM

नई दिल्ली:

Pakistan Cricket Team Will Play In Empty Stadium : पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत आने वाली है और उसे वीजा भी मिल चुका है. बाबर आजम की टीम अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ हैदराबाद में खेलेगी. लेकिन, इससे पहले पाक को प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेना है. अब खबर आ रही है की ये वॉर्म-अप मैच बंद दरवाजों के पीछे यानि बिना दर्शकों के खेला जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं की ये फैसला क्यों लिया गया है...

बंद दरवाजों में क्यों खेलेगी पाकिस्तानी टीम ?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी. पहले इस मैच में दर्शकों को एंट्री दी गई थी. लेकिन अब खबर आई है की फैंस स्टेडियम में बैठकर इस मैच का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे. सुरक्षा संबंधी कारणों से फैसला लियागया है. दरअसल, फेस्टिवल होने के कारण शहर में उस दिन भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद की जा रही है इस कारण सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर इस अभ्यास मुकाबले को बंद दरवाजों में कराए जाने का फैसला लेना पड़ा है. अब चूंकि, पहले ये मैच दर्शकों से भरे स्टेडियम में होने वाला था, तो इसके टिकट भी बिक चुके थे. मगर, अब दर्शकों को उनकी टिकटों का पैसा रिफंड किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें : Babar Azam की मुश्किलें बढ़ीं, भारत आने से पहले पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

6 अक्टूबर को पाकिस्तान खेलेगी पाकिस्तान मैच

Pakistan Cricket Team वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेलेगी. वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बताते चलें, पाकिस्तान ने पहली और आखिरी बार 1992 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी. 31 सालों से पाक टीम खिताबी जीत का इंतजार कर रही है.