Advertisment

PAK vs SA : पाकिस्तान ने अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टेके घुटने, साउथ अफ्रीका को दिया 271 का टारगेट

PAK vs SA : पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रही है. आज भी साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने टीम ने घुटने टेक दिए...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
pakistan set 271 target for south africa

pakistan set 271 target for south africa( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

PAK vs SA Live Updates : वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला पिक्सातान और साउथ अफ्रीका के बीच चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला तो किया, लेकिन टीम पूरे 50 ओवर बैटिंग भी नहीं कर पाई और 270 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई. इस तरह अब साउथ अफ्रीका के सामने 271 रनों का लक्ष्य है. पाकिस्तान बैक टू बैक 3 मैच हारकर आ रही है. ऐसे में आज यदि वो इस लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई, तो उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो सकते हैं.

270 के स्कोर पर ढ़ेर हुई पूरी पाकिस्तानी टीम

साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर बैटिंग नहीं कर पाई और 46.4 ओवर में 270 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सॉद शकील 52 और बाबर आजम 50 ने फिफ्टी लगाई. इसके अलावा शादाब खान 43 और मोहम्मद रिजवान 31 रन बनाकर आउट हुए. बचे हुए खिलाड़ियों की बात करें, तो अब्दुल्ला शफीक 9, इमाम उल हक 12, इफ्तिकार अहमद 21, मोहम्मद नवाज 24, शाहीन अफरीदी 2 और मोहम्मद वसीम जूनियर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे तबरेज शम्सी, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा मार्को जानसन ने 3, गैराल्ड कोईत्जी ने 2 और लुंगी एनगिडी ने 1 विकेट अपने नाम किया. 

बताते चलें, पाकिस्तान ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें शुरुआती 2 मैच जीते थे. लेकिन, इसके बाद वह लगातार 3 मैच हार चुकी है. अब यदि आज चेपाक में पाक हारता है, तो उसके लिए टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी. इसलिए आज टीम को अपने 100% के साथ नहीं बल्कि 200% के साथ मैदान पर उतरना होगा.

ये भी पढ़ें : VIDEO : विराट vs रोहित, क्या हुआ जब कोहली की बॉलिंग का सामना करने उतरे हिटमैन

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

Source : Sports Desk

pakistan target PAK vs SA score card PAK vs SA TARGET PAK vs SA live updates sports news in hindi Pakistan vs South africa PAK vs SA pakistan vs south africa news updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment