PAK vs BAN : टॉस जीतकर बांग्लादेश ने चुनी बल्लेबाजी, पाकिस्तान ने बदली प्लेइंग-XI

PAK vs BAN : टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. अब देखने वाली बात होगी की पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को कितने स्कोर पर रोक पाती है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
pak vs ban toss update

PAK vs BAN Toss Update( Photo Credit : Social Media)

PAK vs BAN Toss Update : वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladsh) के बीच कोलकाता के ईडेन-गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर उतरे, तो सिक्का उछला और पाकिस्तान के पक्ष में गिरा. जहां, कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, अब बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी...

Advertisment

पाकिस्तान ने प्लेइंग-XI में किए 3 बदलाव

बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. इस मैच में बाबर आजम ने प्लेइंग-इलेवन में 3 बड़े बदलाव किए हैं. इमाम उल हक, शादाब खान और नवाज को बाहर किया गया है. वहीं, फखर जमान, आघा सलमान और उस्मान मिर को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है.

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

पाकिस्तान का पलड़ा है भारी

एकदिवसीय क्रिकेट में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 38 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 33 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं बांग्लादेश की टीम सिर्फ 5 मैच जीतने में कामयाब रही है. ऐसे में मंगलवार को होने वाले मुकाबले में भी बांग्लादेश पर पाकिस्तान की टीम हावी रह सकती है. इस टूर्नामेंट की बात करें, तो दोनों ही टीमों की स्थिति काफी निराशाजनक है. पाकिस्तान ने अब तक 6 में से 2 मैच जीते हैं, वहीं बांग्लादेश के हाथ सिर्फ 1 जीत ही आई है. नतीजन, दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हैं, मगर अब वह ज्यादा से ज्यादा मैच में जीत दर्ज करके सम्मान हासिल करना चाहेगी.

Source : Sports Desk

pak vs ban toss report pak vs ban toss updates World Cup 2023 pakistan vs bangladesh toss report world cup updates Pakistan vs Bangladesh playing xi
      
Advertisment