31 साल बाद ODI वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार बना ये रिकॉर्ड( Photo Credit : Social Media)
World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप का खुमार फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है. प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त न्यूजीलैंड टॉप और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं आज दोनों टीमें के बीच मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच में अगर न्यूजीलैंड जीत हासिल करती है तो वह टॉप पर बनी रहेगी. जबकि भारत इस मैच को अपने नाम करता है तो वह नंबर-1 स्थान पर पहुंच जाएगा. इसी बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक नया कारनामा भी हुआ. बीते दिन यानी की शनिवार को वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले गए. जहां पहला मैच श्रीलंका और दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया. श्रीलंका की वर्ल्ड कप 2023 में यह पहली जीत थी. इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही ही वनडे वर्ल्ड कप का एक रिकॉर्ड भी बना.
31 साल बाद हुआ ऐसा
दरअसल श्रीलंकाई टीम का इस वर्ल्ड कप में अबतक कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने जीत का खाता खोला. इस बीच श्रीलंकाई टीम ने अपनी जीत के साथ एक ऐसा कारनामा किया जो वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में साल 1992 में यानी कि 31 साल पहले हुआ था. आपको बता दें कि 31 साल पहले सभी टीमों ने वनडे वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में कम से कम एक मैच जीता था, उसके बाद यह पहली बार है जब सभी टीमों ने कम से कम एक मैच जीता है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की निकली हेकड़ी! सेमीफाइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल, सिर्फ ये समीकरण बना सकता है काम
साल 1996 से 2019 तक किन टीमों ने नहीं जीता एक भी मैच
साल 1996 से लेकर 2019 के वर्ल्ड कप तक टूर्नामेंट में कोई एक ऐसी टीम रही है जो अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले हार गई हो. साल 1996 में नीदरलैंड की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी थी. वर्ल्ड कप 1999 में केन्या और स्कॉटलैंड को अपने सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में नामीबिया और बांग्लादेश ने एक भी मैच नहीं जीता था.
वर्ल्ड कप 2007 में जिम्बाब्वे, कनाडा, बरमूडा और स्कॉटलैंड की टीम को लीग स्टेज मैचों में एक भी जीत नहीं मिली थी. साल 2011 के वर्ल्ड कप में केन्या और नीदरलैंड को भी एक भी जीत हासिल नहीं हुई. वहीं साल 2015 के वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड और यूएई को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि पिछले सीजन अफगानिस्तान को एक भी जीत नहीं मिली थी.