New Update
भारत बनाम इंग्लैंड मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपना ड्रीम11 ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारत बनाम इंग्लैंड मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपना ड्रीम11 ( Photo Credit : Social Media)
IND vs NED Dream 11 Prediction Warm-Up Match ODI World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले वार्म-अप मुकाबलों में आज भारत और नीदरलैंड्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया का पहला वॉर्मअप मैच इंग्लैंड से था, जो कि बारिश की वजह से धुल गया. अब के नीदरलैंड्स खिलाफ मुकाबले के जरिए रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड अपने सभी सवालों के जवाब तलाशेगी. आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में से किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
नीदरलैंड्स को अपना वर्ल्ड कप मैच का पहला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, जबकि भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगा. ऐसे में दोनों टीमें अपने पहले अभ्यास मैच में जमकर तैयारी करना चाहेगी और जीत के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत करने की कोशिश करना चाहेगी.
कप्तान - रोहित शर्मा
उपकप्तान - शुभमन गिल
विकेटकीपर - केएल राहुल
बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर, कॉलिन एकरमैन
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मैक्स ओ’डोड
तिरुवनंतपुरम की ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच काफी संतुलित है और यहां गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को बराबर मदद मिलता है. तेज गेंदबाज को यहां पर काफी अच्छा स्विंग मिलता है और यह बल्लेबाजों के लिए काफी घातक साबित होते हैं. स्पिन गेंदबाज को भी बीच के ओवर में काफी अच्छी मदद मिल सकती है.
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.