Advertisment

NZ vs NED Live Score : यंग और रवींद्र की कमाल की पारी, न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को दिया 323 रनों का लक्ष्य

NZ vs NED Live Score Updates : विश्व कप 2023 का छठा मुकाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है. न्यूीजलैंड के लिए सबसे ज्यादा 70 रन विल यंग ने बनाए.

author-image
Roshni Singh
New Update
NZ vs NED Live Score

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को दिया रनों का लक्ष्य( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

NED vs NZ Live Score Update : न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच हैदराबाद में वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला खेला जा रहा है. नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए हैं. अब नीदरलैंड्स को जीत के लिए 323 रन बनाने हैं. न्यूीजलैंड के लिए सबसे ज्यादा 70 रन विल यंग ने बनाए. वहीं रचिन रवींद्र ने 51 और टॉम लाथम ने 53 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड्स के लिए पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे और आर्यन दत्त ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं बास डी लीडे को एक सफलता मिली.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे और विल यंग ओपनिंग करने आए हैं. नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने शुरुआती तीन ओवर मेडन निकाले. शुरुआती तीन ओवर में न्यूजीलैंड एक भी रन नहीं बना सकी. इसके बाद डेवोन कॉन्वे और विल यंग न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई.

यह भी पढ़ें : IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ 'भगवा जर्सी' पहनकर उतरेगी टीम इंडिया? BCCI ने बताया सच

फिर वेन डर मर्व ने नीदरलैंड को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने कॉन्वे को अपना शिकार बनाया. कॉन्वे 32 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विल यंग और रवींद्र के बीच भी अच्छी पार्टनरशिप हुई. लेकिन फिर यंग 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रवींद्र भी 51 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे. वहीं मिचेल फिफ्टी पूरी नहीं कर पाए और 48 रन बनाकर आउट हुए. सेंटनर ने 17 गेदों में 36 रनों का योगदान दिया. 

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

NZ vs NED Live Score odi WORLD CUP 2023 will young nz VS ned Live NZ vs NED New Zealand vs Netherlands Live Score New Zealand vs Netherlands live World Cup 2023 New Zealand vs Netherlands ICC World Cup 2023 NED vs NZ lIVE NED vs NZ Rachin Ravindra
Advertisment
Advertisment
Advertisment