Advertisment

मिचेल सैंटनर के सामने नीदरलैंड ने टेके घुटने, न्यूजीलैंड ने 99 रन से जीता मैच

NZ vs NED : न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रनों से हार का स्वाद चखाया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
nz vs ned live update

nz vs ned live update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

NZ vs NED : वर्ल्ड कप 2023 के 6वें मुकाबले में नीदरलैंड को 99 रनों से हराकर न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की है. मैच की बात करें, तो टॉस जीतकर नीदरलैंड ने गेंदबाजी चुनी और न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 323 रनों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया. जवाब में नीदरलैंड की टीम 223 पर ही ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. 

99 रन से जीता न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के दिए 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन टीम 223 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. विक्रमजीत सिंह 12, Max ODowd 16, बास डी लीडे 18, Colin Ackermann 69(73), स्कॉट एडवर्ड 30(27), Roelof van der Merwe 1(6), Ryan Klein 8(15), रन बनाकर आउट हुए. Sybrand Engelbrecht 29(34) और आर्यन दत्त 11(20) रन पर आउट हुए. इस तरह पूरी नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर मं 223 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड ने 99 रनों से मैच को जीत लिया. 

ये भी पढ़ें : IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ 'भगवा जर्सी' पहनकर उतरेगी टीम इंडिया? BCCI ने बताया सच

न्यूजीलैंड ने दिया था 323 का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अच्छी शुरुआत की. पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज विल यंग और डेवॉन कॉन्वे ने 67 रन जोड़े. मगर, तभी कॉन्वे van der Merwe का शिकार हुए और 32 रन पर आउट हो गए. इसके बाद यंग 70(80) रनों की अहम पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. रचिन रविंद्र ने 51(51) रन बनाए. डेरिल मिचेल 48(47), ग्लेन फिलिप 4(4), लाथम 53(46) रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मिचेल सैंटनर 36(17) और मैट हेनरी 10(4) रन पर नाबाद पवेलियन लौटे. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 322/7 रन का स्कोर खड़ा किया. 

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

Source : Sports Desk

nz vs ned live update ind vs afg NZ vs NED sports news in hindi World Cup 2023 todayas match result ICC World Cup 2023 nz vs ned news
Advertisment
Advertisment
Advertisment