NZ vs NED Dream11 Prediction : न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स मैच में ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

NZ vs NED Dream11 Prediction : न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप का 6ठां मैच खेला जाना है. ऐसे में हम आपको ड्रीम 11 प्रिडिक्शन, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में बातने वाले हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
NZ vs NED Dream11 Prediction World Cup 2023

न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स मैच में ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम( Photo Credit : Social Media)

NZ vs NED Dream11 Prediction : वर्ल्ड कप 2023 का 6ठां मैच आज (9 अक्टूबर) न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें  हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार जीत के साथ किया था. लेकिन नीदरलैंड मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. चलिए जानते हैं कि न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड मैच का ड्रीम11 प्रैडिक्शन क्या हो सकता है. इसके साथ ही हम आपको संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के बारे में भी जानकरी देंगे.  

Advertisment

न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड ड्रीम11 प्रिडिक्शन (NZ vs NED Dream11 Prediction)

कप्तान - डेवॉन कॉनवे

उपकप्तान - बेस डी लीड

विकेटकीपर - स्कॉट एडवर्ड्स, टॉम लैथम

बल्लेबाज - मैक्स’ओदाऊद, डेवॉन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र

ऑलराउंडर - बेस डी लीड

गेंदबाज - मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट

यह भी पढ़ें: Virat Kohli IND vs AUS : विराट कोहली को मिला वर्ल्ड कप का पहला मेडल, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, Video

न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड पिच रिपोर्ट (NZ vs NED Pitch report)

न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड का मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती हैं. वहीं तेज गेंदबाजों को स्विम में मदद मिलती है. स्लो बॉल यहां बल्लेबाजों को चकमा दे सकती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करने करना चाहेगी. यहां का औसत स्कोर 262 है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS : 'मुझे एक ही जगह पर खड़ा रहना पड़ गया', अश्विन ने बताया मैच के दौरान उन्हें क्यों करना पड़ा ऐसा

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 (New Zealand Playing 11)

डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट.

नीदरलैंड संभावित प्लेइंग 11 (Neatherland Playing 11)

मैक्स ओ'डोड, विक्रमजीत सिंह, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), एस जुल्फिकार, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरन.

ned vs nz dream11 nz vs ned dream11 team nz vs ned dream11 prediction dream11 prediction today match NZ vs NED New Zealand vs Netherlands ned vs nz dream11 today ned vs nz dream11 prediction NED vs NZ nz vs ned dream11 prediction today match
      
Advertisment