हार की टीस: कीवी कोच ने विश्व कप नियमों की समीक्षा की मांग की

उन्होंने कहा, इसकी जरूर समीक्षा होगी और वे कई तरीके तलाशेंगे. कोच ने इस बात को खारिज किया कि बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर गए ओवरथ्रो पर इंग्लैंड को अतिरिक्त रन दिया गया.

author-image
Sunil Mishra
New Update
हार की टीस: कीवी कोच ने विश्व कप नियमों की समीक्षा की मांग की

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम वर्ल्‍ड कप के रोमांचक मुकाबले में हार गई.

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने आईसीसी विश्व कप नियमों की समीक्षा की मांग करते हुए कहा कि वह अजीबोगरीब तरीके से विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद ‘काफी खोखला’ महसूस कर रहे हैं. निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर के बाद भी स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की संख्या के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : दिलचस्प रहा है क्रिकेटर बेन स्टोक्स का उपद्रवी से सुपरह्यूमन तक का सफर

स्टीड ने पत्रकारों से कहा,‘‘काफी खोखला महसूस कर रहा हूं क्योंकि 100 ओवर के बाद स्कोर बराबर रहने के बाद भी आप हार गए, लेकिन यह खेल की तकनीकी पेचीदगी है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि जब नियम लिखे जा रहे होंगे तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि विश्व कप फाइनल ऐसा भी हो सकता है.’’

उन्होंने कहा,‘‘इसकी जरूर समीक्षा होगी और वे कई तरीके तलाशेंगे.’’ कोच ने इस बात को खारिज किया कि बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर गए ओवरथ्रो पर इंग्लैंड को अतिरिक्त रन दिया गया. पूर्व अंपायर साइमन टोफेल ने कहा था कि बल्लेबाजों को पांच रन ही दिये जाने चाहिये थे.

यह भी पढ़ें : World Cup 2019: विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने ओवल में इस तरह मनाया अपनी जीत का जश्न

स्टीड ने कहा,‘‘मुझे इस बारे में नहीं पता लेकिन अंपायर आखिर में फैसले लेने के लिये ही हैं. वे भी खिलाड़ियों की तरह इंसान है और कई बार गलती हो जाती है. यह खेल का मानवीय पहलू है.’’

Source : Bhasha

Wolrd Cup Rules Ben Stsokes Cricket New Zealand ICC NEW ZEALAND Icc World Cup 2019
      
Advertisment