/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/21/1234-92.jpg)
ned vs sl match result sri lanka first win in world cup 2023( Photo Credit : Social Media)
NED vs SL Match Result : वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मुकाबला नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला गया, जहां लंकाई शेरों ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 263 रनों का टारगेट सेट किया, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 48.2 ओवर में आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से एक अच्छी जीत दर्ज की.
श्रीलंका ने दर्ज की पहली जीत
नीदरलैंड के दिए 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. कुसल परेरा 5 और कुसल मेंडिस 11 के स्कोर पर ही आउट हो गए. निथुम निसंका 54(52) रन बनाकर पवेलियन लौटे. चरित असलंका 44, धनंजय डी सिल्वा 30 और दुसन हेमंता 4 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इस बीच Sadeera Samarawickrama ने अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 107 गेंदों पर 91 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके जड़े.
इस तरह लंकाई शेरों ने 48.2 ओवर में 263 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया और वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत अपने नाम कर ली. इसी के साथ श्रीलंका ने 2 अंक हासिल करने के साथ ही प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति में सुधार किया. अब ये टीम 9वें नंबर पर है. हालांकि, यहां से अगर श्रीलंका को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे.
नीदरलैंड ने दिया था 263 का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. 91 के स्कोर पर टीम के 6 विकेट गिर चुके थे. हालांकि, इसके बाद Sybrand Engelbrecht और van Beek के बीच पार्टनरशिप हुई, जिसने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. सिब्रेंड 70(82) और वान बीक 59(75) के स्कोर पर आउट हुए. नीदरलैंड की टीम पूरे 50 ओवर बैटिंग नहीं कर पाई और 49.4 ओवर्स में ही ऑलआउट हो गई.
Source : Sports Desk