धोनी ग्लव्स विवाद: बलिदान बैज मामले में रोहित शर्मा ने दिया बयान, कहा- मैच के दिन ही चलेगा पता

रोहित ने कहा कि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में धोनी अपने दस्तानों पर सेना के चिह्न का इस्तेमाल करते हैं या नहीं इस बात का पता मैच के दिन ही चलेगा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
धोनी ग्लव्स विवाद: बलिदान बैज मामले में रोहित शर्मा ने दिया बयान, कहा- मैच के दिन ही चलेगा पता

image courtesy- twitter

भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर अंकित सेना के 'बलिदान चिह्न' को लेकर उठे विवाद पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. रोहित ने साथ ही कहा कि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में धोनी अपने दस्तानों पर सेना के चिह्न का इस्तेमाल करते हैं या नहीं इस बात का पता मैच के दिन ही चलेगा. रोहित ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे नहीं पता कि इसे लेकर क्या हो रहा है. मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है. शायद आपको कल पता चले."

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup, NZ vs AFG: नीशम और फर्ग्यूसन के आगे अफगानिस्तान ने टेके घुटने, न्यूजीलैंड को मिला 173 का लक्ष्य

आईसीसी विश्व कप 2019 में भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी के दस्तानों पर सेना का चिह्न बना था, जिसे लेकर आईसीसी ने आपत्ति जताई थी और बीसीसीआई से कहा था कि वह धोनी से अपने दस्तानों पर से यह चिह्न हटाने को कहें. बीसीसीआई ने आईसीसी से धोनी को यह चिन्ह बनाए रखने की मंजूरी मांगी थी जिसे आईसीसी ने नकार दिया था. बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी इसी मुद्दे पर आईसीसी से बात करने के लिए लंदन रवाना हो रहे हैं.

Source : IANS

ICC Cricket World Cup INDIA world cup MS Dhoni South Africa india-vs-south-africa ICC Rohit Sharma ICC Cricket World Cup 2019 MS Dhoni Gloves bcci World cup 2019
      
Advertisment