वर्ल्‍ड कप के बाद संन्‍यास ले सकते हैं टीम इंडिया के माही महेंद्र सिंह धोनी

पिछले कुछ वक्त से धोनी की लगातार आलोचना हो रही है वर्ल्ड कप में धीमी पारी के चलते भी उन्‍हें आड़े हाथों लिया जा रहा है.

पिछले कुछ वक्त से धोनी की लगातार आलोचना हो रही है वर्ल्ड कप में धीमी पारी के चलते भी उन्‍हें आड़े हाथों लिया जा रहा है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
वर्ल्‍ड कप के बाद संन्‍यास ले सकते हैं टीम इंडिया के माही महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

टीम इंडिया के माही विकेटकीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्‍ड कप के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले सकते हैं. वर्ल्‍ड कप में खराब प्रदर्शन के चलते वे लगातार फैंस और एक्‍सपर्ट के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर भी धोनी की लगातार आलोचना हो रही है. पीटीआई के हवाले से कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप के ठीक बाद पूर्व कप्तान धोनी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. धोनी भारत के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने भारत को आईसीसी की तीनों फॉर्मेट चैम्पियंस ट्राफी, टी-20 विश्व कप और विश्व कप 2011 अपनी कप्तानी में जिताई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : World Cup, ENG vs NZ Live: इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

पिछले कुछ वक्त से धोनी की लगातार आलोचना हो रही है वर्ल्ड कप में धीमी पारी के चलते भी उन्‍हें आड़े हाथों लिया जा रहा है. इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की मैच फिनिशर वाली छवि भी प्रभावित हो रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ 52 गेंदों में धोनी ने केवल 28 रन बनाए थे. उनकी इस पारी से फैंस, एक्‍सपर्ट के अलावा सचिन तेंदुलकर भी निराश हुए थे और उनकी काफी आलोचना हुई थी.

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स नहीं लगाने के चलते भी धोनी की बहुत आलोचना हुई थी. स्पिनर्स के सामने भी धोनी को संघर्ष करना पड़ रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी धोनी अपने सहज अंदाज में नजर नहीं आए.

यह भी पढ़ें : कोहली, शास्त्री चाहते थे कि मयंक अग्रवाल टीम में शामिल किए जाएं: सूत्र

वर्ल्‍ड कप में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन

  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: 34 रन और 1 स्टंपिंग
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 27 रन और 1 कैच
  • भारत बनाम पाकिस्तान: 1 रन और 0 कैच / स्टंपिंग
  • भारत बनाम अफगानिस्तान: 28 रन और 1 स्टंपिंग
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज: 56 * रन और 1 स्टंपिंग
  • भारत बनाम इंग्लैंड: 46 * रन और 0 कैच / स्टंपिंग
mahendra-singh-dhoni Icc World Cup 2019 Mahendra Singh Dhoni Performence Mahendra SIngh Shoni Retirement
      
Advertisment