Mohammad Rizwan Support Hamas : वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का बल्ला जमकर बोल रहा है. अब तक खेले गए 2 मुकाबलों में उन्होंने दनादन रन बनाए हैं. लेकिन, इस वक्त सोशल मीडिया पर उनका ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वह हमास का सपोर्ट करते दिखे हैं. असल में, रिजवान ने मंगलवार को श्रीलंका के साथ खेले गए मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मगर, फिर Mohammad Rizwan खुलकर हमास का सपोर्ट करते दिखे.
Mohammad Rizwan के ट्वीट ने मचाया बवाल
श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद Mohammad Rizwan ने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा, जिसने चारों तरफ हंगामा मचा दिया है. ये मामला क्रिकेट से इतर इजराइल-हमास के बीच चल रहे वॉर का है. असल में, रिजवान ने शतक लगाने के बाद गाजा में बसे फलिस्तीनियों को डेडिकेट किया और उन्हें भाई-बहन बता दिया. उन्होंने लिखा- 'ये गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए है. जीत में योगदान देकर खुश हूं. इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय जाता है. अद्भुत मेहमाननवाजी और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत शुक्रिया.'
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप में पहली बार 4 बल्लेबाजों ने लगाए शतक, इतिहास में दर्ज हुआ PAKvsSL मैच
फलिस्तीन को सपोर्ट कर रहा है पाकिस्तान
इजराइल और फलिस्तीन के बीच चल रही जंग ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. ऐसे में भारत सहित कई देश इजराइल का सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान जैसे कुछ देश आतंकी संगठन हमास का समर्थन कर रहा है. ऐसे में भारतीय सरजमीं पर मौजूद Mohammad Rizwan का इस तरह सोशल मीडिया के जरिए हमास को सपोर्ट करना फैंस को बिलकुल रास नहीं आया और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं फैंस तो ICC से इस मामले पर कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं. क्योंकि, वर्ल्ड कप 2019 में जब एमएस धोनी बलिदान बैज पहनकर मैदान पर उतरे थे, तो आईसीसी ने इसका विरोध किया था. ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेटर द्वारा वर्ल्ड कप के शतक को एक आतंकी संगठन को डेडिकेट करने पर एक्शन लेना चाहिए.
Source : Sports Desk