logo-image

Irfan Pathan : 'पाकिस्तानी फैन ने मुझपर लोहे की कील फेंक दी', इरफान पठान का बड़ा खुलासा

Irfan Pathan On IND vs PAK : पाकिस्तान ने भारतीय फैंस के रवैये को लेकर ICC से शिकायत की है. ऐसे में अब इरफान पठान ने पाकिस्तानी फैंस की हरकत के बारे में खुलासा किया है...

Updated on: 19 Oct 2023, 08:48 PM

नई दिल्ली:

Irfan Pathan On IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए फैंस के बीच अलग ही लेवल का जोश देखने को मिलता है. वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमें 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने आईं, जहां सवा लाख से अधिक दर्शकों ने स्टेडियम में बैठकर हाईवोल्टेज मैच का लुत्फ उठाया. लेकिन, इस मैच के खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय फैंस की शिकायत ICC से की. मगर, अब पूर्व भारतीय दिग्गज इरफान पठान ने पाकिस्तानी फैंस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है और उनके बर्ताव के बारे में बताया है...

Irfan Pathan ने खोला राज

भारत-पाकिस्तान के राजैनित संबंध अच्छे नहीं हैं, जिसके चलते दोनों देश द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते. हालांकि, पाकिस्तानी टीम तो आईसीसी इवेंट्स खेलने भारत आ भी जाती है, लेकिन टीम इंडिया तो 2006 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी. उसके बाद से टीम इंडिया ने पाक का दौरान नहीं किया. अब भारतीय दिग्गज इरफान पठान ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ बात करते हुए इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया, “हम पेशावर में एक मैच खेल रहे थे और अचानक से एक फैन ने लोहे की कील मुझ पर फेंक दी जो मेरी आंख के नीचे आकर लगी. लेकिन, हमने इसका बखेड़ा खड़ा नहीं किया और हमेशा ही मेहमानवाजी की सराहना है. पाकिस्तान को दर्शकों के व्यवहार का बखेड़ा नहीं खड़ा करना चाहिए.”

ये भी पढ़ें : VIDEO : शुभमन की फिफ्टी पर खुशी से झूम उठीं सारा, सेलिब्रेशन स्टाइल हुआ वायरल

भारत के हाथों हारा पाकिस्तान

वनडे वर्ल्ड कप में आज तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम, भारतीय टीम से जीत नहीं पाई है. इस बार भी अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और भारत से 7 विकेट से हार गई. नतीजन, भारत का हेड टू हेड और बेहतर 8-0 हो गया. बताते चलें, पाकिस्तान की टीम ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में 3 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और एक में हार का सामना किया है.