Advertisment

IND Vs WI: मैनचेस्‍टर में वेस्‍टइंडीज से मुकाबले से पहले क्‍या कर रहे थे टीम इंडिया के खिलाड़ी, देखें तस्‍वीरें

वेस्‍टइंडीज से मुकाबले से पहले देखें वो तस्‍वीरें जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार मस्‍ती कर रहे हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
IND Vs WI: मैनचेस्‍टर में वेस्‍टइंडीज से मुकाबले से पहले क्‍या कर रहे थे टीम इंडिया के खिलाड़ी, देखें तस्‍वीरें

रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ लंदन में

Advertisment

आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला गुरुवार 27 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफड मैदान पर खेला जायेगा. बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम गुरुवार को आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 के अपने अगले मैच में ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज (West indies) से भिड़ेगी जो विश्व कप (World Cup) में आई थी नए तेवरों के साथ लेकिन कई हार के बाद अब आत्मविश्वास की कमी से जूझ रही है. भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत ने विश्व कप में अबतक चार मैच जीते हैं और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसकी वजह से भारतीय टीम अंकतालिका में नौ अंक के साथ तीसरे पायदान पर है. इस मुकाबले से पहले देखें वो तस्‍वीरें जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार मस्‍ती कर रहे हैं.

रवींद्र जडेजा अलग ही अंदाज में बैठे हुए नजर आए. (Ravindra Jadeja/Facebook)

विंडीज के साथ मुकाबले से पहले टीम इंडिया मैनचेस्टर में अलग-अलग अंदाज में अपना वक्त बिता रही है. विराट कोहली विजय शंकर और दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में नजर आए.. (Virat Kohli/Facebook)

विजय शंकर ने दिनेश कार्तिक के साथ एक कैंडिड मूमेंट में अपनी तस्वीर शेयर की है. (Vijay Shankar/Facebook)

हार्दिक पांड्या, बुमराह और मोहम्‍मद शमी की मुस्‍कुराती हुई सेल्‍फी बता रही है कि आज वो वेस्‍टइंडीज पर कहर बरपाएंगे.

जसप्रीत बुमराह ने भी मैनचेस्टर में अपनी एक तस्वीर क्लिक करवाकर अपने ऑफिशियल Facebook पेज पर शेयर की है। (Jasprit Bumrah/Facebook)

सीधे, सरल भुवनेश्‍वर कुमार का ये लुक देखिए.

कुलदीप यादव का ये शर्मिला अंदाज शायद आपने कभी नहीं देखा होगा.

केएल राहुल और दिनेश कार्ति मैनचेस्टर में मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दिए. (KL Rahul/Facebook)

टीमें : 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.

वेस्टइंडीज (West indies) : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्डन कॉटरेल, सुनील एम्ब्रीस.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

rohit sharma wife bhuvneshwar kumar Ind V WIN Virat Kohli World cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment